Dakhal News
मुंबई | मशहूर फिल्म निर्माता और फेमस म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार और अभिनेत्री दिव्या खोसला कुमार की शादी की आज 16वीं सालगिरह है। इस मौके पर भूषण कुमार ने सोशल मीडिया पर अपनी और दिव्या की कुछ यादगार तस्वीरें शेयर की है। इसके कैप्शन में भूषण कुमार ने अपनी पत्नी दिव्या खोसला कुमार को बधाई देते हुए लिखा-'हमारी खूबसूरत यादों को एक साथ देखना और आगे भी इसे तुम्हारे साथ मिलकर खूबसूरत बनाने के लिए मैं हमेशा तत्पर रहूंगा। शादी की सालगिरह की बधाई। प्यार!'
भूषण कुमार और दिव्या खोसला कुमार की प्रेम कहानी किसी फिल्मी प्रेम कहानी से कम नहीं है। दोनों की मुलाकात साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म 'अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों' के सेट पर हुई थी। इस फिल्म में दिव्या अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार और बॉबी देओल के साथ मुख्य भूमिका में नजर आई थी। फिल्म के सेट पर भूषण और दिव्या की मुलाकात प्रोफेशनल थी। पहली मुलाकात के बाद दोनों ने एक दूसरे को टेक्स्ट मैसेज भेजना शुरू कर दिया, लेकिन बाद में दिव्या ने भूषण कुमार के मैसेज का जवाब देने बंद कर दिया। इसके बाद भूषण ने अपने एक करीबी को दिव्या के घर यह पता करने के लिए भेजा कि आखिर वह उनके मैसेज का जवाब क्यों नहीं दे रही है। जिसके बाद दिव्या को एहसास हुआ कि भूषण उनको लेकर काफी सीरियस है। इसके बाद भूषण ने अपनी बहन की शादी में दिव्या को विशेष मेहमान के रूप में बुलाया। इसके बाद परिवार की सहमति से दोनों ने 13 फरवरी, 2005 को शादी कर ली। दिव्या और भूषण का एक बेटा है, जिसका नाम रुहान है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |