धार। जिले के गंधवानी टीआई नरेश कुमार सूर्यवंशी को उनके निवास पर ही एक युवती के साथ रंगरेलियां मनाते पकड़ा गया था। युवती की शिकायत पर बुधवार रात टीआई सूर्यवंशी के खिलाफ दुष्कर्म और बंधक बनाने का केस दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
टीआई नरेश सूर्यवंशी की इंदौर निवासी पत्नी दो दिन पहले गंधवानी आई थी। पत्नी ने सूर्यवंशी को उनके निवास में एक युवती के साथ पकड़ लिया था और जमकर हंगामा किया था। इस मामले में जिला पुलिस अधीक्षक ने टीआई सूर्यवंशी को निलंबित कर दिया था। इधर, इस घटना में नाटकीय मोड़ उस समय आया, जब टीआई के साथ उनके घर में मिली युवती ने ही बुधवार रात टीआई के खिलाफ बंधक बनाने और बलात्कार करने की शिकायत कर दी। युवती की शिकायत पर देर रात सूर्यवंशी के खिलाफ बलात्कार और बंधक बनाने का मामला गंधवानी थाने में ही दर्ज कर आरोपी टीआई को गिरफ्तार कर लिया गया। इस बात की पुष्टि जिला अधीक्षक धार आदित्य प्रताप सिंह ने की है ।