जिला जेल में बंद विचाराधीन कैदी की संदिग्ध मौत
tikamgarh, Suspected death, under-trial prisoner, district jail
टीकमगढ़। टीकमगढ़ जिला जेल में मंगलवार रात एक कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जानकारी लगते ही मृतक कैदी के परिजन बुधवार सुबह जेल के बाहर जमा हो गए और हंगामा करने लगे। परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस परिजनों को समझाकर शांत कराने की कोशिश कर रही है। 
 
जानकारी अनुसार जिला जेल में बंद विचाराधीन कैदी वृंदावन रैकवार की मंगलवार देर रात संदिग्ध मौत हो गई थी। जेल प्रशासन ने उसके शव को जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम कक्ष में रखवाया है। बुधवार सुबह घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई। जैसे ही परिजन जेल पहुंचे तो उन्होंने जेलर से मिलने की बात कही लेकिन जेलर जेल से बाहर नहीं निकले। इसके बाद नाराज परिजनों ने जेल के बाहर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही तत्काल थाना प्रभारी अनिल मौर्य अपने बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने की कोशिश की, लेकिन परिजन नहीं माने और भड़क गए। नाराज परिजनों ने सड़क पर जाम लगा दिया। परिजनों का आरोप है कि युवक की जेल में हत्या कर दी गई है। जबकि जेल प्रशासन का कहना है कि विचाराधीन कैदी की हार्ट अटैक से मौत हुई है। फिलहाल परिजनों को मनाने का प्रयास जारी है। 
Dakhal News 12 February 2020

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.