फरहा खान ने पति शिरिष कुंदर के साथ अपने तीनों बच्चों के 12वें जन्मदिन पर शेयर की थ्रोबैक फोटो
mumbai,  Farah Khan, shared a throwback photo, husband Shirish Kunder

मुंबई| बॉलीवुड में बहुमुखी प्रतिभा की धनी कोरियोग्राफर, प्रोड्यूसर एवं डायरेक्टर फरहा खान ने अपने बच्चों के 12वें जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है, जिसमें फरहा खान अपने तीनों बच्चों और पति के साथ नजर आ रही हैं। इसके कैप्शन में फरहा ने लिखा-'मेरी दुनिया एक तस्वीर में फिट होने के लिए छोटी है, समय गुजर गया लेकिन वास्तव में क्या महत्वपूर्ण है यह जानना जरूरी हैं!'

 

इस तस्वीर में फरहा खान की गोद में उनका बेटा है, वहीं उनके पति शिरिष कुंदर ने दोनों बेटियों को गोद में उठाया हुआ है। फराह खान ने 11 फरवरी, 2008 को एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया था। फरहा खान आईवीएफ तकनीक के जरिए करीब 43 साल की उम्र में मां बनी थीं। फराह और शिरिष के तीनों बच्चे ट्रिप्लेट हैं। ट्रिप्लेट यानी एक ही दिन और समय पर इन तीनों का जन्म हुआ है। उनकी दोनों बेटियों का नाम दीवा और अन्या कुंदर हैं, जबकि बेटे का नाम जार  कुंदर हैं।

Dakhal News 11 February 2020

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.