
Dakhal News

मुंबई| 77 साल की उम्र में भी अमिताभ बच्चन फिल्मों के साथ सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं। बॉलीवुड के शहंशाह सोशल मीडिया के माध्यम से फैंस के बीच अपने विचार अक्सर साझा करते रहते हैं। अमिताभ बच्चन का सोमवार काे किया गया 3437वां ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बिग बी ने युवाओं पर तंज कस्ते हुए ट्विटर पर लिखा-' आजकल जरुरी नहीं कि किसी की इज्जत पांव छूने से ही की जाए ...उन्हें देखकर अपना मोबाइल एक तरफ रख देना भी बहुत बड़ी इज्जत है..'
आजकल की युवा पीढ़ी मोबाइल को काफी अहमियत देती है। ऐसे में अमिताभ का यह ट्वीट युवा पीढ़ी के लिए एक सबक हो सकता है। खासकर यह ट्वीट युवा पीढ़ी को एक तरह से सीख भी देता है। अमिताभ बच्चन के ट्विटर पर लगभग 40 मिलियन यानी 4 करोड़ फॉलोअर्स हैं। हाल ही में अमिताभ का एक और ट्वीट काफी चर्चा में रहा था, जिसमें उन्होंने नमस्कार का अर्थ बताया था। लाखों दिलों पर राज करने वाले अमिताभ अपने काम को लेकर सक्रिय रहते हैं। अमिताभ बच्चन की आगामी फिल्म 'झुंड' का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ था, जिसे सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला। इस फिल्म में अमिताभ कोच की भूमिका में है। यह फिल्म इसी साल 8 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा अमिताभ बच्चन फिल्म 'गुलाबो सिताबो', 'चेहरे' और 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगे।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |