
Dakhal News

मुंबई| दुनियाभर में मंडरा रहे कोरोना वायरस के खतरे को लेकर बॉलीवुड भी अलर्ट नजर आ रहा है। बॉलीवुड सेलेब्स इस वायरस से बचने के लिए सावधानी बरत रहे हैं। कुछ दिन पहले एयरपोर्ट पर रणबीर कपूर और सनी लियोनी को मास्क से चेहरा ढके देखा गया था। उन्होंने मास्क पहनाकर सुरक्षित रहने का संदेश दिया था। हाल में सोहा अली खान अपने पति कुणाल खेमू के साथ एयरपोर्ट पर मास्क लगाए नजर आई थी। अब अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा को एयरपोर्ट पर मास्क लगाए देखा गया है। उन्होंने मास्क लगाएं अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है और लोगों से अपील की कि वो कोरोना से बचे। एयरपोर्ट पर मास्क लगाकर ही जाए। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर लिखा-'दुख की बात है, लेकिन मुझे लगता है कि अब यही स्थिति है। सुरक्षित रहें लोग।' साथ ही परिणीति ने # कोरोनावायरस #सुरक्षित रहें, हैशटैग लगाया।'
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |