होशंगाबाद। प्रदेश की जीवनदायिनी नर्मदा नदी में बड़ी-बड़ी मशीनों से रेत का खनन किस तरह हो रहा है, इसका खुलासा राज्य सरकार के नदी न्यास बोर्ड के अध्यक्ष कंप्यूटर बाबा ने किया है। उन्होंने प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ रविवार-सोमवार को दरमियानी रात एक बजे होशंगाबाद में नर्मदा नदी के जासलपुर घराट पर छापा मार कार्रवाई की। इस दौरान मौके से रेत खनन एवं परिवहन में शामिल तीन ट्रॉला, एक हाईवा एवं एक लोडर पकड़ा है, जबकि जेसीबी एवं डंपर लेकर माफिया मौके से फरार हो गया है।
नदी न्यास बोर्ड के अध्यक्ष कंप्यूटर बाबा इन दिनों नर्मदा समेत अन्य नदियों में हो रहे अवैध उत्खनन की जांच में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में वे रविवार को होशंगाबाद जिले के प्रवास पर गए। बाबा को नर्मदा नदी से मशीनों से रेत का खनन होने की शिकायत पहले से मिल रही थी। उन्होंने रात करीब एक बजे जासलपुर घाट पहुंचकर छापा मारा। बाबा एवं प्रशासन की टीम के पहुंचने से पहले ही माफिया जेसीबी, डंफर एवं रेत खनन में लगे अन्य वाहनों को लेकर फरार हो गया। बाबा ने प्रशासन की टीम के साथ माफिया का दो किमी तक पीछा भी किया, लेकिन माफिया चकमा देने में कामयाब रहा। इसके बाद जासलपुर घाट लौटकर मौके पर पकड़े गए वाहनों पर कार्रवाई के लिए तहसीलदार एवं खनिज अधिकारी को निर्देश दिए गए। यह पूरा घटनाक्रम रात एक बजे से तीन बजे के बीच का है।
विधायक भी उठा चुकी हैं मामला
इससे पहले कांगे्रस विधायक सुनीता पटेल भी नरसिंहपुर में नर्मदा नदी में अवैध उत्खनन का मामला सार्वजनिक रूप से उठा चुकी है। विधानसभा अध्यक्ष एवं मप्र सरकार के तीन मंत्रियों की मौजूदगी में विधायक पटेल ने प्रशासनिक नाकामियों को उजागर करते हुए कहा कि थाने के सामने से रेत के डंपर निकलते हैं, लेकिन पुलिस को दिखाई नहीं देते हैं। सुनीता पटेल ने भोपाल में अनशन की धमकी दी थी। इसके बाद नरसिंहपुर जिला प्रशासन ने रेत माफिया पर कार्रवाई की। हालांकि इसके बावजूद भी नर्मदा नदी से मशीनों से रेत का खनन एवं परिवहन जारी है।
प्रशासन के दावे की खोली पोल
कंप्यूटर बाबा ने छापा मारकर नर्मदा नदी में मशीनों से रेत का अवैध उत्खनन नहीं होने के दावे की पोल खोल दी है। राज्य सरकार ने नई खनिज नीति में नर्मदा नदी में मशीनों से रेत के उत्खनन पर रोक लगाई है। इसके बावजूद भी होशंगाबाद समेत अन्य जिलों में नर्मदा नदी से रेत का अवैध उत्खनन बड़े पैमाने पर हो रहा है। इस मामले में कम्प्यूटर बाबा ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में कहा है कि रात में प्रशासन की टीम के साथ जासलपुर घाट पर रेत खनन एवं परिवहन में शामिल वाहन पकड़े। अफसरों को कार्रवाई के लिए निर्देश दिए हैं। प्रदेश में कमलनाथ की मुख्यमंत्री कमलनाथ की सरकार है। खनन माफिया को किसी भी सूरत में पनपने नहीं दिया जाएगा।