मध्यप्रदेश में नए मुख्य सचिव की खोज शुरू आईएएस गोपाल रेड्डी दौड़ में सबसे आगे
bhopal,   new Chief Secretary, Madhya Pradesh, IAS Gopal Reddy
भोपाल। मध्यप्रदेश में नए मुख्य सचिव की खोज शुरू हो गई है। नए मुख्य सचिव को लेकर कई नामों पर चर्चा पर भी हो रही है, लेकिन इस रेस में सबसे आगे 1985 बैच के आईएएस अधिकारी गोपाल रेड्डी का नाम है। गौरतलब है कि वर्तमान मुख्य सचिव एसआर मोहंती का कार्यकाल 31 मार्च 2020 को खत्म हो रहा है। उन्होंने 31 दिसम्बर 2018 को कांग्रेस सरकार बनने के बाद कार्यभार संभाला था।
 
संभावना जताई जा रही है कि मोहंती के उत्तराधिकारी गोपाल रेड्डी होंगे। जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव व 1985 बैच के आईएएस एम गोपाल रेड्डी मप्र के नए मुख्य सचिव हो सकते हैं। इसका आदेश 31 मार्च को निकलेगा। गोपाल रेड्डी अभी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे। हाल ही में वह मध्यप्रदेश लौटकर आए हैं। हालांकि प्रदेश में इनसे सीनियर कई आईएएस अधिकारी हैं। मगर सीएम की गुड बुक में अभी गोपाल रेड्डी का ही नाम सबसे ऊपर है। वह छिंदवाड़ा में कलेक्टर भी रह चुके हैं। हालांकि ये भी सितम्बर में रिटायर हो जाएंगे। इस रेस में अपर मुख्य सचिव एपी श्रीवास्तव का भी नाम था। इस रेस से बाहर होने के बाद वह लंबी छुट्टी पर चले गए हैं। वह 1984 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।
 
Dakhal News 10 February 2020

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.