सरकारी वकील उज्ज्वल निकम पर बनेगी बायोपिक उमेश शुक्ला होंगे निर्देशक
mumbai, Umesh Shukla, directed by biopic, Ujjwal Nikam

मुंबई।  उमेश शुक्ला की अगली फिल्म लोक अभियोजक उज्ज्वल निकम पर एक बायोपिक होगी। इस बायोपिक का नाम 'निकम' रखा गया है। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता लेखक भावेश मंडालिया और गौरव शुक्ला स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। अभी तक कलाकारों का पता नहीं चला है। 102 नॉट आउट (2018) और ऑल इज वेल (2015) के निर्देशक उमेश शुक्ला की अगली फिल्म सरकारी वकील उज्ज्वल निकम पर एक बायोपिक है। फिल्म में एक ऐसे व्यक्ति की कहानी बताई जाएगी, जो देश में कुछ विवादास्पद और कठिन मामलों के केस लड़े हैं। इस बायोपिक को उमेश शुक्ला, सेजल शाह, आशिष वाघ, गौरव शुक्ला और भावेश मंडलिया प्रोड्यूस करेंगे। मशहूर वकील उज्ज्वल निकम ने मुंबई आतंकी हमले (2008) के दोषी आमिर अजमल कसाब को फांसी के फंदे तक पहुंचाया था।

उज्ज्वल निकम ने 1993 के मुंबई बम धमाकों, 26/11 हमले, टी-सीरीज के संस्थापक गुलशन कुमार और प्रमुख भाजपा नेता प्रमोद महाजन की हत्या जैसे हाई प्रोफोइल मामलों में केस लड़ा है। अपने जीवन पर फिल्म बनने के बारे में उज्ज्वल निकम निकम ने कहा कि मुझ पर किताब लिखने या फिल्म बनाने के लिए सालों से पीछा किया जाता रहा है। इसके प्रति मैं अनिच्छुक था। क्योंकि मुझपर अपने पीड़ितों के प्रति एक बड़ी जिम्मेदारी है। लेकिन मैं इस प्रतिभाशाली टीम के साथ जुड़ने के लिए राजी हो गया हूं। मुझे इन पर भरोसा है कि वे हमारी लड़ी कहानियों के साथ न्याय करते हुए अच्छे से फिल्माएंगे, जो हमें प्रेरित करेगी। उमेश शुक्ला ने कहा कि फिल्म बनाने को लेकर काफी उत्साहित हैं। फिल्म में सभी हीरो टोपी नहीं पहनते हैं, कुछ काले कोट भी पहनते हैं और निकम एक सच्चे हीरो हैं। वह भारत के सुपरहीरो हैं, जिसे बदले पर नहीं बल्कि न्याय पर विश्वास है।
 
उज्ज्वल निकम का जन्म महाराष्ट्र के जलगांव में एक मराठी परिवार में हुआ था। उनके पिता देवरावजी एक जज थे, जबकि माता गृहणी थी। बीएससी करने के बाद उज्ज्वल  निकम ने जलगांव के ही एसएस म्यामांर कॉलेज से ही कानून की पढ़ाई की। निगम के बारे में कहा जाता है कि वह जिस केस को अपने हाथ में ले लें उसमें गुनहगार सजा से बच नहीं पाता है। उनके बेटे अनिकेत निकम भी वकील हैं। उज्ज्वल निकम को अंडरवर्ल्ड और आतंकी संगठनों से धमकी भी मिल चुकी है। इस कारण केंद्र सरकार की ओर से उन्हें जेड प्लस सुरक्षा दी गई थी, जिसे घटाकर अब वाई श्रेणी कर दी गई है। निकम को 2016 में भारत सरकार द्वारा पद्म श्री से सम्मानित किया गया था।
Dakhal News 9 February 2020

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.