
Dakhal News

मुंबई| 'फास्ट एंड फ्यूरियस' फ्रैंचाइजी का 9वां पार्ट यानी 'एफ9: द फास्ट सागा' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म 'एफ9: द फास्ट सागा' का ट्रेलर एक्शन से भरपूर है। एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'एफ9' का निर्देशन जस्टिन लिन ने किया है। यह फिल्म भारत में ईद पर हिंदी, तमिल, तेलुगु में रिलीज होगी। फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर फिल्म 'फास्ट एंड फ्यूरियस 9: द फास्ट सागा' का पोस्टर शेयर किया। तरण ने ट्वीट किया-'भारत में ईद पर रिलीज के लिए तैयार, एफ9: द फास्ट सागा' अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु में 22 मई, 2020 को रिलीज होगी। तरण ने हैशटैग #फास्टएंडफ्यूरियस, #फास्टएंडफ्यूरियस9 के साथ फिल्म का ट्रेलर लिंक शेयर किया।'
द फास्ट एंड द फ्यूरियस फ्रैंचाइजी लगभग 20 साल से फिल्म बना रही है। 'एफ9: द फास्ट सागा' के ट्रेलर में डोमिनिक टोरेटो (विन डीजल) और उसके भाई जैकब (जॉन सीना) के बीच प्रतिद्वंद्विता को दिखाया गया है। फिल्म में जैकब को एक मास्टर चोर और एक हत्यारे के रूप में दर्शाया है। ट्रेलर में एक्शन और कार रेसिंग की झलक देखने को मिलती है। एफ9' भारत में 22 मई को रिलीज होगी और उसी दिन सलमान खान की फिल्म 'राधे' रिलीज हो रही है। बॉक्स ऑफिस पर इस बार सलमान खान और विन डीजल की भिड़ंत देखने को मिलेगी। फास्ट एंड फ्यूरियस फ्रैंचाइजी की पिछली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |