
Dakhal News

मुंबई| अक्षय कुमार, करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'गुड न्यूज' अब हांगकांग में रिलीज होगी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। इस फिल्म को राज मेहता ने निर्देशित किया है। फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर स्थानीय दर्शकों के लिए फिल्म 'गुड न्यूज' का पोस्टर शेयर किया। तरण ने ट्वीट किया-'भारत और प्रमुख अंतरराष्ट्रीय बाजारों में दिल जीतने के बाद 'गुड न्यूज' हांगकांग में 13 फरवरी, 2020 को रिलीज होगी।'
52 वर्षीय अभिनेता अक्षय कुमार ने ट्विटर पर 'गुड न्यूज' का एक पोस्टर शेयर कर लिखा-'हांगकांग में सबसे बड़ी गड़बड़ी करने के लिए तैयार है। 'हांगकांग में 13 फरवरी को 'गुड न्यूज' रिलीज होगी।'
पोस्टर में दो मुख्य जोड़े अक्षय-करीना और दिलजीत-कियारा नजर आ रहे हैं। चारों एक आईवीएफ केंद्र के बाहर बैठे हुए हैं। यह फिल्म भारत में 27 दिसंबर, 2019 को रिलीज हुई थी। 'गुड न्यूज' एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। फिल्म के निर्देशक राज मेहता हैं और यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस और केप ऑफ गुड फिल्म्स के बैनर तले बनी है। फिल्म 'गुड न्यूज' की कहानी आईवीएफ से होने वाली प्रेग्नेंसी पर आधारित है। फिल्म 'गुड न्यूज' करीब 95 करोड़ रुपये के बजट में बनी है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |