Dakhal News
मुंबई। माही गिल, डॉली अहलूवालिया, राजेश शर्मा और मनु ऋषि चड्ढा स्टारर फिल्म 'दूरदर्शन' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह दर्शकों को 90 के दशक में एक शानदार तरीके से वापस ले जाता है। फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया-'माही गिल, मनु ऋषि चड्ढा, डॉली अहलूवालिया, महक मनवानी और शार्दुल राणा की फिल्म 'दूरदर्शन' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। गगन पुरी द्वारा निर्देशित और रितु आर्य द्वारा निर्मित यह 28 नवंबर, 2020 को रिलीज होगी।'
माही गिल ने इंस्टाग्राम पर लिखा-'दूरदर्शन का क्रास कनेक्शन! ये है एक ऐसी हंसी भरी रुकावट, जिसके लिए आपको बिल्कुल खेद नहीं होगा। दूरदर्शन का ट्रेलर आज आउट हो गया।'
फिल्म 'दूरदर्शन' का ट्रेलर मजेदार और मनोरंजक है। फिल्म की कहानी अभिनेत्री डॉली द्वारा अभिनीत एक दादी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो 1989 से कोमा में है। 2020 में वह अचानक कोमा से बाहर आती है। जब इस दौर युवा पीढ़ी दूरदर्शन नहीं, मनोरंजन के लिए डिजिटल का सहारा लेते हैं तो वहीं दादी अभी भी अतीत में जी रही हैं। रितु आर्य और संदीप आर्य फिल्म्स द्वारा निर्मित यह फिल्म 28 फरवरी को रिलीज होगी। फिल्म 'दूरदर्शन' के निर्देशक गगन पुरी हैं।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |