Dakhal News
मुंबई| महिला क्रिकेट टीम की कैप्टन मिताली राज की बायोपिक 'शाबाश मिथु' से तापसी पन्नू का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। फिल्म 5 फरवरी, 2021 को रिलीज होगी। इस फिल्म के निर्देशक राहुल ढोलकिया हैं। फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर फिल्म 'शाबाश मिथु' का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया। तरण ने ट्वीट किया-'क्रिकेट के दिग्गज मिताली राज के जीवन पर आधारित बायोपिक 'शिबाश मिथु' से तापसी पन्नू का फर्स्ट लुक पोस्टर, राहुल ढोलकिया द्वारा निर्देशित और वायाकॉम 18 स्टूडियो द्वारा निर्मित यह फिल्म 5 फरवरी, 2021 को रिलीज होगी।'
तापसी पन्नू ने ट्विटर पर फिल्म 'शाबाश मिथु' का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर कर लिखा-'मुझसे हमेशा पूछा जाता था कि आपका पसंदीदा पुरुष क्रिकेटर कौन है, लेकिन आपको उनसे पूछना चाहिए कि उनकी पसंदीदा महिला क्रिकेटर कौन है। यह वह बयान है जिसने प्रत्येक क्रिकेट प्रेमी को सोचने पर मजबूर कर दिया था कि क्या वे इस खेल को पसंद करते हैं या इसे खेलने वाले जेंडर से। मिताली राज आप एक एक 'गेम चेंजर' हैं।'
पोस्टर में तापसी पन्नू टोपी लगाए हाथ में बल्ला लिए शॉट मारती नजर आ रही हैं। वह बिल्कुल क्रिकेटर मिताली राज की तरह दिख रही हैं। 'शाबाश मिथु' वायकॉम 18 स्टूडियो द्वारा निर्मित और राहुल ढोलकिया द्वारा निर्देशित है। यह फिल्म अगले साल 5 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। तीन दिसंबर, 2019 को मिताली राज के जन्मदिन के मौके पर तापसी ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म के बारे में बताया था। मिताली भारत की पहली ऐसी महिला खिलाड़ी है जिन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दो हजार या इससे ज्यादा रन बनाए। मिताली राज भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान रही हैं। वे टेस्ट क्रिकेट मैच में दोहरा शतक बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर हैं।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |