
Dakhal News

मुंबई। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' क्रिसमस पर रिलीज होगी। इससे पहले क्रिसमस पर अक्षय कुमार की 'बच्चन पांडे' रिलीज होने वाली थी। आमिर खान की 'लाला सिंह चड्ढा' से टकराव से बचने के लिए निर्माताओं ने इसकी रिलीज डेट बदल दी है। आमिर खान ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है। आमिर ने अपने दोस्त अक्षय कुमार और साजिद नाडियाडवाला का फिल्म 'बच्चन पांडे' की रिलीज को आगे बढ़ाने के लिए धन्यवाद किया है। फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' का पोस्टर शेयर किया। तरण ने ट्वीट किया-'आमिर खान और करीना कपूर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' क्रिसमस 2020 पर आने वाली है। फिल्म को अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित किया गया है।
आमिर खान ने अक्षय कुमार और साजिद नाडियाडवाला का फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ाने के लिए आभार जताया है। आमिर खान ने ट्वीट किया-'कई बार एक ही बातचीत में सब हल निकल आता है। मेरे अनुरोध पर फिल्म 'बच्चन पांडे' की रिलीज डेट को आगे बढ़ाने के लिए मेरे दोस्त अक्षय कुमार और साजिद नाडियाडवाला का धन्यवाद। मैं उनकी फिल्म के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। मैं भी इसे देखना चाहूंगा, प्यार।'
फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में आमिर खान और करीना कपूर खान मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को अद्वैत चंदन डायरेक्ट कर रहे हैं। मूवी का मोशन पोस्टर रिलीज हो चुका है। ‘लाल सिंह चड्ढा’ हॉलीवुड की साल 1994 में रिलीज हुई हिट फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ पर आधारित है। इस फिल्म की कहानी फॉरेस्ट गंप नामक किरदार के इर्द गिर्द घूमती है। जो दिमागी तौर पर भले ही पूरी तरह विकसित नहीं है। लेकिन उसने जीवन में कई मोड़ ऐसे आते हैं, जहां वह खुद को सर्वश्रेष्ठ साबित कर आगे बढ़ता जाता है। फिल्म में आमिर कई अलग-अलग लुक्स में दिखाई देंगे। फिल्म 70 के दशक से शुरू होगी और फिर वर्तमान में खत्म हो जाएगी। आमिर और करीना को आखिरी बार 2012 की थ्रिलर फिल्म तलैश में एक साथ देखा गया था। इससे पहले दोनों कलाकार फिल्म '3 इडियट्स' में काम कर चुके हैं। आमिर खान की पिछली रिलीज फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' थी। करीना कपूर की फिल्म 'गुड न्यूज' में हाल में रिलीज हुई है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |