कंगना रनौत ने पद्मश्री पुरस्कार महिलाओं को समर्पित किया
mumbai, Kangana Ranaut ,dedicates Padma Shri award, women
मुंबई। कंगना रनौत की हालिया रिलीज फिल्म 'पंगा' बॉक्स आफिस पर सफलता का परचम लहरा रही है।
क्रिटिक से लेकर आम दर्शकों के बीच हर तरफ कंगना की उम्दा अदाकारी की तारीफ हो रही हैं, वहीं भारत सरकार ने कंगना को फििल्म जगत में उनके उम्दा योगदान के लिए '
पद्मश्री' देने की घोषणा कर दी है। इस प्रकार उन्हें दोहरी खुशी मिल गयी है। 
 
भारत सरकार द्वारा दिया जाने वाला चौथा उच्च नागरिक सम्मान 'पद्मश्री' पाकर कंगना खुशी से फूली नहीं समा रही। उन्होंने एक वीडियो जारी कर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि 'मैं काफी गौरवान्वित हूं यह सम्मान पाकर। मैं अपने देश को धन्यवाद करना चाहूंगी जो सम्मान उन्होंने मुझे दिया। यह पुरस्कार मैं हर उस महिला को समर्पित करना चाहूंगी, जो सपनो को पूरा करने की हिम्मत रखती हैं और हर बेटी को, हर मांं को, हर औरत को जो इस देश को बेहतर बनाने में मददगार हैं।'
 
फिल्म 'पंगा' की डायरेक्टर अश्विनी अय्यर तिवारी ने भी अपनी और 'पंगा' की टीम की तरफ से कंगना को धन्यवाद दिया। वे कहती हैं 'बहुत कम ऐसी शख्शियत होती हैं जिनके पास अपने लिए ही नहींं बल्कि औरों के लिए भी भविष्यदर्शी प्रतिभा होती हैं। कंगना अपनी कड़ी मेहनत और लगन के बलबूते इस फिल्म इंडस्ट्री में मुकाम हासिल की हैं। वो बहुत सारे अवार्ड की हकदार हैं और मैं बहुत खुश हूं कि उन्हें पद्मश्री पुरस्कार के लिए चुना गया। इस अवार्ड से देश की बहुत सारी महिलाओं को बढ़ावा मिलेगा, जो अपनी जिंदगी में अपना रास्ता खुद बनाना चाहती हैं और अपने सपने को साकार करना चाहती हैं।' कंगना की फिल्म 'पंगा' अभी हाल ही में रिलीज हुई हैं, जिसमें एक औरत के मांं बनने के बाद अपने सपनो को पूरा करने में लिए मिले दूसरे मौके की कहानी हैं।
Dakhal News 27 January 2020

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.