
Dakhal News

मुंबई। अभिनेता तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी पहली बार 'हसीन दिलरुबा' में एक साथ दिखाई देंगे। फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। कुछ दिन पहले निर्माताओं ने फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर और रिलीज डेट की घोषणा की थी। फिल्म 'हसीन दिलरुबा' 18 सितंबर, 2020 को रिलीज होगी। इस फिल्म को आनंद एल राय और हिमांशु शर्मा प्रोड्यूस करेंगे। फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर 'हसीन दिलरुबा' के मुहुर्त पूजा का फोटो शेयर किया। तरण ने ट्वीट किया-'फिल्म 'हसीन दिलरुबा' का फिल्मांकन आज से शुरू हो रहा है। फिल्म में तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी नजर आएंगे। इस फिल्म को विनील मैथ्यू द्वारा निर्देशित किया जाएगा। यह फिल्म आनंद एल राय और हिमांशु शर्मा द्वारा निर्मित है और इसको इरोस इंटरनेशनल प्रस्तुति करेगा। फिल्म 'हसीन दिलरुबा' 18 सितंबर, 2020 को रिलीज होगी।
फिल्म के निर्माता आनंद एल राय ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो साझा किया। फोटो में भगवान गणेश की छवि के बगल में रखा गया मुहूर्त क्लैप बोर्ड दिखाया गया है। आनंद एल राय ने लिखा-'महान कहानियां उन लोगों के लिए होती हैं, जो उन्हें बता सकते हैं, बधाई विनिल मैथ्यू, कनिका ढिल्लन, विक्रांत मैसी और तापसी पन्नू। फिल्म 'हसीन दिलरुबा' की शूटिंग शुरू, पहला दिन।'
तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी की 'हसीन दिलरुबा' एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म को विनिल मैथ्यू ने निर्देशित किया है। फिल्म के बारे में बहुत कम जानकारी सामने आई है। कुछ दिन पहले फिल्म का पोस्टर जारी हुआ था, जिसमें एक महिला साड़ी पहने खड़ी दिख रही थी और उसके पैरों के पास एक चाकू और खून फैला हुआ था। वहीं एक किताब भी दिखाई दे रही था, जिसके कवर पेज पर वहशी लिखा हुआ था। संगीतकार अमित त्रिवेदी फिल्म के लिए संगीत देंगे। फिल्म ‘हंसी तो फंसी’ के रिलीज के पांच साल बाद यह विनिल मैथ्यू की दूसरी फिल्म होगी। 'मनमर्जियां' और 'जजमेंटल है क्या' की लेखिका कनिका ढिल्लन ने फिल्म पटकथा लिखी है। तापसी के पास इस साल कई प्रोजेक्ट है। तापसी पन्नू अनुभव सिन्हा की फिल्म 'थप्पड़' में नजर आने वाली है। इसके अलावा वह 'रश्मि रॉकेट' और क्रिकेटर मिताली राज की बायॉपिक में दिखाई देंगी। विक्रांत मैसी को हाल ही में फिल्म 'छपाक' में देखा गया था। मेघना गुलजार निर्देशित 'छपाक' एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की वास्तविक जीवन की कहानी से प्रेरित है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |