इंदौर। शहर में बदमाश आए दिन वारदात को अंजाम देते हुए पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। शनिवार की रात भी आभूषणों का एक व्यापारी जब अपने घर पहुंचा तो उसका पीछा करते हुए बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम देते हुए लाखों रुपये मूल्य के जेवरात और रुपये से भरा बैग लूट कर फरार हो गए।
लूट की यह सनसनीखेज वारदात मल्हारगंज थाना क्षेत्र की हेमू कॉलोनी इलाके में हुई। पुलिस के अनुसार खड़ा गणपति क्षेत्र में विजय श्री ज्वेलर्स के नाम से दुकान संचालित करने वाले विजय सोपी निवासी हेमू कॉलोनी बीती रात करीब 9:00 बजे अपनी दुकान बंद कर घर जाने के लिए निकले थे। थोड़ी ही देर में वह अपने घर पहुंच गए। एक्टिवा पर सवार विजय जैसे ही घर पहुंचकर वाहन से नीचे उतरे, उसी समय एक बदमाश उनके पास पहुंचा और उन्हें धक्का दे कर बैग छीन कर भाग निकला। अचानक हुए इस घटनाक्रम विजय ने शोर मचाते हुए बदमाश का पीछा किया लेकिन थोड़ी ही दूरी पर पहले से मौजूद उसके दो पल्सर सवार साथी उसे गाड़ी पर बैठा कर निकल भागे।
इस पर विजय ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। लूट की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लुटेरों की तलाश के लिए नाकेबंदी की लेकिन देर रात तक उनका कोई पता नहीं चल सका था पुलिस को दर्ज कराई रिपोर्ट में विजय ने बताया कि बैग में करीब चार लाख रुपये के जेवरात थे। देर रात तक पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए आरोपितों की तलाश कर रही थी।