दीपिका की छपाक पर अजय देवगन की तानाजी भारी
mumbai, Ajay Devgan,

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की 100वीं फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' बॉक्स-ऑफिस पर 100 करोड़ के पार हो गई है। वहीं दीपिका पादुकोण की 'छपाक' का बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का खास रिस्पांस नहीं मिल रहा है। फिल्म ने अभी तक कुल 28.38 करोड़ रुपये की कमाई की है। अजय देवगन की लगभग तीन दशक लंबे करियर में 100वीं फिल्म 'तानाजी' अपने पहले सप्ताह में ही सफल हो गई। 10 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म 'तानाजी' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है और ओपनिंग-डे कलेक्शन से गुरुवार को सिर्फ 20% की गिरावट आई। फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' ने सातवें दिन (गुरुवार) को 11.23 करोड़ का बिजनेस किया है। फिल्म ने पहला हफ्ते में अब तक 118.91 करोड़ रुपये का कुल कलेक्शन कर लिया है। इस फिल्म में अजय देवगन के साथ काजोल, सैफ अली खान और शरद केलकर मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार, फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' ने अब तक 118.91 करोड़ की कमाई की है। तरण ट्वीट किया-'फिल्म 'तानाजी' ने बॉक्स ऑफिस पर विजय प्राप्त कर लिया है, खासकर महाराष्ट्र में और यह फिल्म दूसरे सप्ताह भी हावी रहेगी। फिल्म ने पहले दिन शुक्रवार को 15.10 करोड़, शनिवार को 20.57 करोड़, तीसरे दिन रविवार को 26.26  करोड़, चौथे दिन सोमवार को 13.75 करोड़,  पांचवें दिन मंगलवार को 15.28 करोड़, छठे दिन बुधवार को 16.72 करोड़ और सातवें दिन गुरुवार को  11.23 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म 'तानाजी' ने इस तरह 118.91 करोड़ का बड़ा आंकड़ा छू लिया है।

 

इस शुक्रवार को कोई बड़ी फिल्म के रिलीज नहीं होने के कारण फिल्म 'तानाजी' जल्द ही 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है। वहीं दीपिका पादुकोण की 'छपाक' की कलेक्शन में गुरुवार को 40% की गिरावट दर्ज की गई। इस फिल्म ने सातवें दिन में 1.85 करोड़ रुपये का बिजनेस किया और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 'छपाक की कुल कमाई 28.38 करोड़ रुपये रही। फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ट्वीट किया-'छपाक' का कलेक्शन निराशाजनक रहा है, फिल्म 'छपाक' ने पहले दिन शुक्रवार को 4.77 करोड़, दूसरे दिन शनिवार को 6.90 करोड़, तीसरे दिन रविवार को 7.35 करोड़, चौथे दिन सोमवार को 2.35 करोड़, पांचवें दिन मंगलवार को 2.55 करोड़, छठे दिन बुधवार को 2.61 करोड़ और सातवें दिन गुरुवार को 1.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह फिल्म 'छपाक' का बॉकस ऑफिस पर कुल कमाई 28.38 करोड़ रुपये रहा। 

 

दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' पर अब जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) विवाद का असर पड़ता नजर आ रहा है। 10 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म 'छपाक' का कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की 'तानाजी' से काफी पीछे है। दीपिका पादुकोण की 'छपाक' का बजट लगभग 35 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। दीपिका पादुकोण फिल्म की अभिनेत्री के साथ-साथ इसकी प्रोड्यूसर भी हैं। 

Dakhal News 17 January 2020

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.