मुंबई। अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'पंगा' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनके साथ ऋचा चड्ढा भी नजर आने वाली हैं। फिल्म से ऋचा चड्ढा का फर्स्ट लुक सामने आया है। फिल्म में ऋचा चड्ढा का किरदार का नाम मीनू है। अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने इंस्टाग्राम पर 'मीनू' के रूप में अपना फर्स्ट लुक साझा किया है। ऋचा ने लिखा-'गाना बाहर आ गया है, यह मीनू का लुक है। एक नजर देख ले!।'
तस्वीर में ऋचा चड्ढा छोटे बालों में नजर आ रही है। ऋचा लाल रंग की टी-शर्ट पहने कुछ खिलाड़ियों के बीच खड़ी हैं। टी-शर्ट पर नार्दन रेलवे लिखा हुआ है। उनके पीछे एक बोर्ड है, जिस पर कबड्डी प्रतियोगिता (महिला ) लिखा है। दूसरी तस्वीर में वह एक साइकिल के साथ खड़ी हुई है। ऋचा स्नीकर्स के साथ नीले रंग की शर्ट पहनी हुई है। फिल्म 'पंगा' में कंगना रनौत एक कबड्डी खिलाड़ी की भूमिका निभाती नजर आएंगी। फिल्म की कहानी राष्ट्रीय स्तर के कबड्डी खिलाड़ी की कहानी पर आधारित है। 'पंगा' से कंगना रनौत का फर्स्ट लुक पोस्टर 19 दिसंबर, 2019 को जारी किया गया था। 23 दिसंबर को फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया था। हाल में फिल्म का गाना 'दिल ने कहा' रिलीज हुआ था। इस गाने को जस्सी गिल और असीस कौर ने गाया है। फिल्म में कंगना रनौत, जस्सी गिल, ऋचा चड्ढा, नीना गुप्ता और पंकज त्रिपाठी मुख्य भूमिका में हैं। अश्विनी अय्यर तिवारी द्वारा निर्देशित फिल्म 'पंगा' 24 जनवरी 2020 रिलीज होगी। यह फिल्म फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा निर्मित है।