Dakhal News
21 November 2024मुंबई। अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा के जन्मदिन के मौके पर उनकी फिल्म 'शेरशाह' के तीन पोस्टर जारी किए गए हैं। निर्माताओं ने फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर और इसकी रिलीज की तारीख का खुलासा किया है। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 'शेरशाह' में कारगिल के नायक कप्तान विक्रम बत्रा का किरदार निभाया है। फिल्म 3 जुलाई, 2020 को रिलीज होगी। फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर फिल्म 'शेरशाह' का पोस्टर शेयर किया। तरण ने ट्वीट किया-'सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ... शेरशाह का फर्स्ट लुक पोस्टर ... विष्णु वरदान द्वारा निर्देशित ... हिरो यश जौहर, करण जौहर, अपूर्व मेहता, शब्बीर बॉक्सवाला, अजय शाह और हिमांशु गांधी द्वारा निर्मित ... 3 जुलाई 2020 को रिलीज।
फिल्म निर्माता करण जौहर ने सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'शेरशाह' का फर्स्ट लुक पोस्टर साझा किया है। करण जौहर ने ट्विटर पर लिखा-'हम सम्मान के साथ अपना सिर झुकाते हैं और अपनी फिल्म के माध्यम से कारगिल युद्ध के नायक की साहसी यात्रा के लिए श्रद्धांजलि देते हैं। प्रस्तुत है सिद्धार्थ मल्होत्रा कप्तान विक्रम बत्रा (पीवीसी) की अनकही कहानी में #शेरशाह 3 जुलाई, 2020 को रिलीज हो रही है।'
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने ट्विटर पर लिखा-'बड़े पर्दे पर बहादुरी और बलिदान के अलग रंगों को चित्रित करना मेरे लिए पूर्ण सम्मान की बात। कैप्टन विक्रम बत्रा के इस यात्रा को श्रद्धांजलि देते हुए हम उनकी अनसुनी कहानी को लाते हैं फिल्म 'शेरशाह' के जरिए। फिल्म 3 जुलाई, 2020 को रिलीज हो रही है।'
कियारा आडवाणी ने ट्विटर पर फिल्म 'शेरशाह' के पोस्टरों को साझा किया। उन्होंने अपने ट्वीट में सिद्धार्थ को जन्मदिन की बधाई भी दी। कियारा ने लिखा-'कारगिल युद्ध के नायक के रोमांच और उनकी साहसी यात्रा का हिस्सा बनने के लिए रोमांचित। प्रस्तुत है कैप्टन विक्रम बत्रा (पीवीसी) की अनकही सच्ची कहानी- #शेरशाह, 3 जुलाई, 2020 को रिलीज होगी और जन्मदिन मुबारक सिद्धार्थ सिद्धार्थ।'
फिल्म 'शेरशाह' परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा की जिंदगी पर अधारित है। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा कैप्टन विक्रम बत्रा की भूमिका में हैं। फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। कैप्टन विक्रम बत्रा ने 24 साल की उम्र में कारिगल की चोटी प्वाइंट-5140 पर फतेह करने के लिए अपनी जान न्यौछावर कर दी थी। उन्हें मरणोपरांत भारत के सर्वोच्च वीरता सम्मान परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था। फिल्म करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले बन रही है। विष्णुवर्धन द्वारा निर्देशित फिल्म 'शेरशाह' की कहानी संदीप श्रीवास्तव ने लिखी है। फिल्म इसी साल 3 जुलाई को रिलीज होगी।
Dakhal News
16 January 2020
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|