
Dakhal News

लाल सिंह चड्डा का पहला पोस्टर हुआ आउट
निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर लाल सिंह चड्डा फिल्म का पहला लुक जारी कर दिया है। फर्स्ट पोस्ट में आमिर खान का लुक फिल्म के लिए एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए काफी है। इस पोस्टर में आमिर की लंबी दाढ़ी है। उन्होंने गुलाबी रंग की पगड़ी और चैक्स शर्ट पहना है। लगभग ऐसा ही शर्ट Tom Hanks ने फॉरेस्ट गम्प में पहना था। आमिर ट्रेन के कंपार्टमेंट में अपनी गोद में मिठाई का डब्बा लेकर बैठे हैं। आमिर की मुस्कुराहट भी बिल्कुल टॉम हैंक्स जैसी है।
आमिर खान ने खुद ट्विटर पर पहला पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'सत श्री अकाल जी, मैं लाल...लाल सिंह चड्ढा।'
हॉलीवुड क्लासिक 'फॉरेस्ट गम्प' की ऑफिशियल रीमेक है जिसमें लीड रोल टॉम हैंक्स ने निभाया था। इस हॉलीवुड फिल्म ने पांच एकेडमी अवॉर्डस भी जीते थे। अद्वैत चंदन ने फिल्म का निर्देशन किया है। फिल्म में आमिर खान के अपोजिट करीना कपूर खान को कास्ट किया गया है। करीना और आमिर इससे पहले तलाश और 3 इडियट्स में साथ काम कर चुके हैं। करीना ने हाल ही में खुलासा किया था कि इस फिल्म के लिए उन्हें पहली बार अपने करियर में ऑडिशन से गुजरना पड़ा था। आमिर सौ प्रतिशत संतुष्ट होना चाहते थे तो करीना से ऑडिशन के लिए कहा था।
फिल्म को आमिर खान प्रोडक्शन्स और वायाकॉम 18 स्टूडियो के बैनर तले ही प्रोड्यूस किया जा रहा है। फिल्म क्रिसमस 2020 को रिलीज होगी।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |