बाघिन का शावको के साथ विडियो हो रहा वायरल

 

तीन शावकों के साथ बाघिन पी रही नदी में पानी

 

पेंच टाइगर रिज़र्व से रोमांचित कर देने वाला एक वीडियो सामने आया है |  इस वीडियो में सुपर मॉम कॉलर वाली बाघिन अपने तीन शावकों  के साथ नदी किनारे बैठकर पानी पी रही है |  खास बात यह भी है की बाघिन के नाम सर्वाधिक उन्तीस शावकों को जन्म देने का रिकॉर्ड है |  अब यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है | 

 

 पेंच टाइगर रिज़र्व सिवनी की वर्ल्ड फेमस कालर वाली बाघिन और उसके शावकों का मनमोहक विडियो वायरल हो रहा हैं  जिसमे  बाघिन और उसके तीन शावक नदी किनारे एक साथ बैठ कर पानी पीते नजर आ रहे है | सुपर मॉम पेंच टाइगर रिजर्व की पहचान बन गई है  सुपर मॉम कालर वाली बाघिन के नाम सर्वाधिक 29 शावको को जन्म देने का रिकार्ड दर्ज है |  पेंच टाइगर रिजर्व में इस सुपर मॉम को देखने के लिए दुनिया भर से टाइगर प्रेमी आ रहे है नन्हे शावकों को ताकतवर नर बाघ से बचाकर वयस्क होने तक उनकी देखभाल करने वाली | कॉलरवाली बाघिन को वन्यजीव विशेषज्ञ भरोसेमंद ‘मां’ मानते हैं  कॉलरवाली बाघिन को ‘पेंच की क्वीन’ के नाम से भी जाना जाता है | आइये इसके कुछ रोचक तत्वा के बारे जानते है कॉलरवाली बाघिन का जन्म 2005 में चार शावकों के साथ हुआ | मार्च 2008 में बाघिन को कॉलर लगाया गया, जिससे कॉलर वाली बाघिन  यह नाम पड़ा  25 मई 2008 को तीन शावकों को जन्म दिया, जो जीवित नहीं रह पाए |10  अक्टूबर 2008 को जन्मे चार शावकों में तीन नर व एक मादा जीवित रहे  इसके बाद बाघिन ने उन्तीस बच्चों को जन्म दिया  दिसंबर 2018 में जन्मे  शावक बाघिन के साथ बने हुए हैं | जिनका वो बखूबी धन भी रखती हैं और जंगल में रहने के पैतरे भी सीखा रही हैं | 

 

Dakhal News 15 November 2019

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.