
Dakhal News

देश की महान गायिका और हर दिल अजीज लता मंगेशकर दो दिन से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें आईसीयू में रखा गया है। बुधवार सुबह उनकी सेहत को लेकर जो खबरें सामने आ रही हैं | उसमें उनकी सेहत में मामूली सुधार की बाताया जा रहा है। वैसे इस मामूली सुधार को डॉक्टर्स एक अच्छी निशानी मान रहे हैं। बता दें कि लता मंगेशकर के फेफड़ों में जबरदस्त इन्फेक्शन है। ख़राब सेहद की खबर फैलते ही सोमवार दोपहर से देशभर में उनके लिए प्रार्थनाओं का दौर शुरू हो गया।
डॉक्टरों का मानना है कि जब तक इन्फेक्शन कंट्रोल में नहीं आता, कोई दूसरा इलाज शुरू नहीं किया जा सकता। सुधार को देखते हुए लग रहा है कि कम से कम एक हफ्ता और अस्पताल में गुजारना होगा।
लता मंगेशकर के परिवार के लोगों ने पूरी तरह से चुप्पी साध रखी है। उन्होंने एक आधिकारिक स्टेटमेंट जारी करके अपनी पूरी बात कह दी थी। इस बयान में कहा गया 'लता दीदी को वायरल चेस्ट इंफेक्शन हुआ है। फिलहाल उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है। हम उनका इलाज घर पर भी करवा सकते थे लेकिन हमने तय किया कि अस्पताल लेकर जाना चाहिए। यह हमारे घर के पास ही है और इलाज भी बढ़िया ढंग से हो सकती है।'
आपको बता दे की सोमवार रात 1.30 बजे लता मंगेशकर को सांस लेने में हो रही दिक्कत की वजह से अस्पताल लाया गया था। लता की उम्र 90 साल 28 सितंबर को ही हुई है।
2001 में लता मंगेशकर को भारत रत्न से नवाजा गया था, इसे देश में सबसे बड़ा सम्मान माना जाता है। 70 साल से लता इस इंडस्ट्री का हिस्सा हैं और वे लगभग 1000 फिल्मों में गाने गा चुकी हैं। सोशल मीडिया पर वो खूब एक्टिव रहती है और पिछले महीने ही इंस्टाग्राम पर भी उन्होंने अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |