Dakhal News
3 December 2024
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार कमल हासन का 7 नवंबर को 65वां जन्मदिन मनाया गया | जो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहा | टॉलीवुड के मास हीरो महेश बाबू ने कमल हसन को जन्मदिन की पर ट्वीट कर इंडस्ट्री में 60 साल पूरे करने के लिए भी बधाई दी।
महेश बाबू ने ट्वीट किया, 'आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं @ikamalhaasan सर। सिनेमा में आपका योगदान अभूतपूर्व रहा है | फिल्मों में 60 गौरवशाली वर्ष पूरे करने पर बधाई। यह वास्तव में प्रेरणादायक है | आपके लिए एक अद्भुत वर्ष हो जो खुशियों और अच्छे स्वास्थ्य से भरपूर हो।'
ट्विटर पर कमल हासन ने महेश बाबू के मैसेज का जवाब दिया और उन्हें शुक्रिया कहा।
उन्होंने लिखा, 'महेश जी आपका बहुत धन्यवाद। आपने भी बाल कलाकार के रूप में करियर शुरू किया है और अपने शानदार करियर में खूब प्रगति की ओर कदम बढ़ाया है। मैं विनम्रतापूर्वक आपकी हार्दिक शुभकामनाएं स्वीकार करता हूं।'
आश्चर्य तब हुआ जब इस सिम्पल बर्थ डे मैसेज और इस मैसेज के रिप्लाई को लेकर बवाल हो गया। कमल हासन के ट्वीट में एक "जी" कुछ लोगों के गले नहीं उतरा । कमल हासन ने मैसेज में महेश बाबू को 'जी' कहकर संबोधित किया तो लोगों ने 'हिंदी थोपने' का समर्थन करने का आरोप लगाया।
एक यूजर ने लिखा, 'आपने महेश के लिए जी का इस्तेमाल क्यों किया...इसकी बजाए आप Garu कह सकते थे क्योंकि आप तेलुगु भी बोलते हैं।'
एक यूजर ने तंज कसा, 'मुझे लगता है कि Mahesh Garu है...नहीं 'जी' तो पक्का नहीं...।'
एक अन्य यूजर का कहना है, 'हिंदी मत थोपिए...लेकिन हम हिंदी का उपयोग साउथ के लिए भी करेंगे।'
Dakhal News
13 November 2019
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|