Dakhal News
21 January 2025
आतंकियों के सफाये के लिए सेना का विशेष अभियान
जम्मू कश्मीर से आतंक के सफाए का सिलसिला जारी है | उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में रविवार शाम से शुरू हुई मुठभेड़ में अब तक सुरक्षा बलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया है और आतंकवादियों के खात्मे के लिए सेना ने विशेष अभियान चलाया हुआ है |
जिन दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने ढ़ेर किया है फिलहाल उनकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। रविवार को लाडूरा गांव में आतंकियों के होने की सूचना पर सुरक्षा बलों ने गांव की घेराबंदी की थी | इसके बाद आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी | इसके जवाब में सुरक्षा बलों ने भी गोलीबारी की . जानकारी के मुताबिक मारे गए दोनों आतंकियों के पास से सुरक्षा बलों को हथियार और गोला बारुद बरामद हुए हैं | सुरक्षा बलों को इलाके में अभी कुछ और आतंकियों के मौजूद होने का भी शक है। इस वजह से सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है | जम्मू कश्मीर से आतंक के सफाए के लिए इस साल की शुरुआत से ही सेना ने विशेष अभियान चला रखा है | सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान की वजह से आतंकियों की हालत दिन पर दिन खराब होने लगी है इस बीच NIA द्वारा टेरर फंडिंग को लेकर की गई कार्रवाई ने भी आर्थिक तौर पर आतंकियों की कमर तोड़ने का काम किया है | ऐसे में जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद भी आतंकियों की बौखलाहट काफी बढ़ गई है | अब तक आतंकी सिर्फ सेना और पुलिस के जवानों को ही निशाना बनाते थे लेकिन पिछले कुछ वक्त में आतंकियों द्वारा आम लोगों को भी निशाना बनाया गया है |
Dakhal News
11 November 2019
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|