Dakhal News
21 January 2025
थियेटर के बहार पत्नी ने पति की प्रेमिका को मारा
एक युवक को पत्नी छोड़ प्रमिका के साथ मूवी देखने जाना भारी पड़ गया | पत्नी ने थिएटर के बाहर पति में थप्पड़ मारे और फिर उसकी प्रेमिका की जमकर पिटाई की हंगामे के बाद मामला पुलिस तक पहुँच गया |
पत्नी ने जैसे ही थियेटर के बाहर पति को दूसरे का हाथ थामे देखा, उनकी पिटाई कर दी | पहले पति को चांटे लगाए फिर प्रेमिका के बाल पकड़कर चौराहे पर घसीट लाई हंगामे के बाद मामला थाने पहुंचा तो पुलिस ने अदमचेक काटकर उन्हें रवाना कर दिया नंदानगर निवासी महिला के पति सौरभ दुबे का मालवा मिल चौराहे पर रहने वाली युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा है | सौरभ भंवरकुआं क्षेत्र में कार कंपनी में नौकरी करता है | महिला का कहना है मैंने कई बार पति को समझाया कि वह प्रेमिका का साथ छोड़ दे उसकी हरकतों से दोनों की शादीशुदा जिंदगी में दरार पड़ रही है | सौरभ झूठ बोलता और ऑफिस के बहाने प्रेमिका से मिलने पहुंच जाता था | पांच दिन पहले इसी बात पर दंपती में विवाद हुआ रविवार दोपहर महिला को खबर मिली कि सौरभ प्रेमिका को लेकर रिंग रोड स्थित एक मल्टीप्लेक्स में फिल्म देखने गया है | महिला बहन को लेकर दोनों को सबक सिखाने मल्टीप्लेक्स पहुंच गई | पार्किंग में दोनों की गाड़ी भी दिख गई | करीब दो घंटे बाद जैसे ही सौरभ व प्रेमिका एक दूसरे का हाथ थामे बाहर आए तो महिला उन पर टूट पड़ी | जैसे ही सौरभ को चांटे जड़े तो प्रेमिका भागने लगी | महिला ने उसे पकड़कर सड़क पर पटका और लात-घूसों से पीटना शुरू कर दिया यह देख मौके पर लोगों की भीड़ लग गई | इतने में पुलिस आ गई और सब को पुलिस स्टेशन लाई | पुलिस ने सौरभ व उसकी प्रेमिका के विरुद्ध अदमचेक काटकर रवाना कर दिया |
Dakhal News
4 November 2019
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|