Dakhal News
21 January 2025
बगदादी के घर पर बढ़ता अमेरिकी सैन्य बल
अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के मुखिया अबू बकर अल बगदादी पर किए गए हमले का वीडियो और फोटो जारी किये हैं वीडियो में अमेरिका के विशेष सैन्य बल उस घर की तरफ बढ़ते दिख रहे हैं, जहां बगदादी छिपा था |
अमेरिकी रक्षा विभाग की तरफ जारी किया गया वीडियो ब्लैक एंड व्हाइट है | सीरिया के इदलिब प्रांत में बगदादी जिस जगह पर छिपा हुआ था, वहां पर अमेरिकी सेना को लेकर आने वाले हेलीकॉप्टर पर अज्ञात हमलावरों की तरफ से फायरिंग किए जाने के बाद उन हमलावरों पर हवाई हमले का वीडियो पेंटागन ने जारी किया है | बगदादी के मारे जाने की पुष्टि करते समय ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा था कि हम इस बारे में सोच रहे हैं | हम इस हमले का वीडियो जारी कर सकते हैं | शनिवार को अमेरिकी सेना के हमले के दौरान एक सुरंग के भीतर घिर जाने के बाद बगदादी ने आत्मघाती बम से खुद को उड़ा लिया | इस हमले में उसके तीन बच्चों सहित दो पत्नियों की भी मौत हो गई थी | हमले में आईएस के कुल 6 सदस्य मारे गए थे | इसमें चार महिलाएं और बगदादी समेत दो युवक शामिल थे | परिसर से बाहर आने वाले गैर-लड़ाकों को हिरासत में लिया गया और उनकी तलाशी ली गई | हथियार और विस्फोटक नहीं मिलने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया | उस समूह में 11 बच्चे भी शामिल थे |
Dakhal News
31 October 2019
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|