Patrakar Priyanshi Chaturvedi
बेजुबान ने दिखाई नवजात बंदर से सहानभूति
आज के बदलते समय में इंसान भले ही कितना भी खुदगर्ज हो गया हो | इंसान किसी की मदद से पहले भले ही पहले अपना अच्छा बुरा सोचे मगर आज एक बेजुबान कुत्ते ने एक ऐसी मिसाल कायम की | की इंसानो को अपने कर्मो पर सोचने को मजबूर कर दिया एक कुत्ते ने माँ से बिछड़े नवजात बन्दर को पीठ पर बैठा कर थाने पहुँचाया | उस बन्दर के लिए थाने से जयादा महफूज जगह कुछ और नजर नहीं आई |
किसी को हो न हो मगर इस कुत्ते को पुलिस पर पूरा भरोसा हैं शायद इसीलिए इस नवजात बन्दर को इस कुत्ते ने थाने पहुँचाया हैं आपको बता दे की सागर जिले के रहली में जब एक नवजात बंदर अपनी माँ से बिछड़ा तो | कुत्ते ने उसे सहारा दिया कहते हैं की मदद का कोई चेहरा नहीं होता हैं मगर इस तस्वीर ने बता दिया की मदद की शक्ल बहुत ही खूबसूरत होती हैं | नवजात बन्दर अपनी माँ से बिछड़ गया तो फिर कुत्ते के बच्चे ने उसको सहारा दिया कई घंटो दोनों खेलते रहे फिर इस मासूम बन्दर को कोई नुकसान न पहुच जाए |मानो ऐसा सोचकर यह नन्हा कुत्ता उस मासूम बन्दर को अपनी पीठ पर बैठाकर खाकी के दरबार यानी पुलिस चौकी के पास पहुच गया आम तौर पर बन्दर का जानी दुश्मन कुत्ता होता हैं लेकिन आज इसी कुत्ते का इस बन्दर के प्रति लगाव कुदरत के नियमो पर भी सवाल खड़ा करता हैं | इस गजब की दोस्ती देखकर ब्लेह चौकी प्रभारी अवधेश दुबे का भी मन भर आया | उन्हने जवानो से कहा कर भूखे बन्दर को केले खिलाये | तब तक अपने दोस्त को अंदर देख कुता भी बहार खड़ा रहा | चौकी प्रभारी ने इस बन्दर को फारेस्ट को सौपा हैं | और फारेस्ट विभाग से कहा की वह कोशिश करे की इस मासूम बन्दर की माँ इसे मिल जाए | बहरहाल छोटी सी जान कुत्ते के बच्चे ने एक मासूम बन्दर की मदद करके एक बार फिर दोस्ती की मिसाल कायम कर दी |
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |