Dakhal News
21 January 2025
वायुसेना ने बताई हमले की कहानी
8 अक्टूबर को वायुसेना दिवस है और इसे लेकर वायुसेना की तैयारियां भी जोरों पर है | ठीक इससे पहले वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में की गई एयर स्ट्राइक पर एक प्रमोशनल वीडियो जारी किया है | जिसमें वायुसेना द्वारा पूरे साल किए गए कामों की जानकारी दी गई है और इसके केंद्र में बालाकोट में की गई एयर स्ट्राइक है |
वायुसेना के इस प्रमोशनल वीडिओ को जारी करने के बाद | वायुसेना चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने बताया कि पिछले एक साल में वायुसेना ने कईं अहम मुकाम हासिल किए हैं जिसमें 26 फरवरी की वो एयर स्ट्राइक भी है जिसमें बालाकोट में स्थित आतंकी कैंपों को ध्वस्त किया गया था | उन्होंने इसके अलावा रूस से खरीदे जा रहे मिसाइल डिफेंस सिस्टम S-400 को लेकर कहा कि इससे भारतीय वायुसेना की ताकत बढ़ेगी | इसी साल पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हुए थे और इसके बाद आतंकियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट स्थित आतंकी अड्डों पर एयर स्ट्राइक की थी | इस एयर स्ट्राइक के बाद सीमा पर काफी तनाव रहा था और पाक ने भी भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की थी | हालांकि, इस कोशिश को भी वायुसेना ने नाकाम किया था और मिग-21 बायसन में सवार होकर विंग कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तानी F-16 को मार गिराया था |
Dakhal News
4 October 2019
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|