
Dakhal News

बिग बॉस के घर में चार हफ्तों में होगा फिनाले
बिग बॉस सीजन 13 की धमाकेदार शुरुवात हुई | होस्ट सलमान खान ने सभी नए कंटेस्टेंट्स से रूबरू कराया और नए नियमों के बारे में जानकारी दी | शो के ग्रैंड प्रीमियर नाइट में सलमान ने खुद 'स्लो मोशन' के साथ शानदार परफॉ़र्मेंस दी और अन्य मेहमान भी इसमें पीछे नहीं रहे लेकिन सबसे ज्यादा मजेदार बातें अब सामने आ रही है | और वह है शो की मीम्स जो कि प्रीमियर नाइट के बाद इंटरनेट पर छा गए |
इस बार बिग बॉस में एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला, राइटर सिद्धार्थ डे, म्यूजिक कंपोजर अबू मलिक, एक्टर पारस छाबरा, मॉडल असीम, एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी, माहिरा शर्मा, रश्मि देसाई, दलजीत कौर, कोएना मित्रा, आरती सिंह, शहनाज गिल, न्यूज एंकर शैफाली बग्गा ने हिस्सा लिया है | शो के प्रीमियर नाइट में ही घरवालों की ड्यूटीज फिक्स कर दी गई है | सलमान ने कहा है कि चार हफ्तों में फिनाले होगा और कुछ ही घरवाले आगे बढ़ पाएंगे.. सलमान ने यह भी सलाह दी कि वे अभी से घर में कनेक्शन बनाना शुरू कर दें और समय न गंवाएं.. बता दें कि इससे पहले सलमान ने माधुरी दीक्षित को घर का दौरा करवाया था और दोनों ने दीदी तेरा देवर दीवाना मोमेंट को रीक्रिएट किया था | फैन्स ही नहीं इस शो को नापसंद करने वालों ने मजेदार मीम्स शेयर कि जिसमें सलमान, शो के कंटेस्टेंट्स को भी नहीं छोड़ा | कुछ ने तो सलमान को बेचारा बताकर सहानुभूति जताई... इस सीजन में अमीषा पटेल खास रोल में है | बिग बॉस का घर इस सीजन में लोनावला की बजाए फिल्म सिटी में है | इस शो में अमीषा को घर की मालकिन बताया है जो कि कंटेस्टेंट्स पर नजर रखेंगी और उनसे टास्क भी करवाएगी |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |