Dakhal News
21 January 2025
गाजियाबाद में सायबर सेल के मकान पर विवाद बढ़ा
डीजी शर्मा ने वी के सिंह को मामले से हटाने की बात कही
हनीट्रैप मामले में उलझे आईपीएस अधिकारी
हाइप्रोफाइल हनी ट्रैप मामले में जांच को लेकर शुरू से ही विवाद रहा है | मध्यप्रदेश सायबर पुलिस के गाजियाबाद के इंदिरापुरम में किराये का घर लेने का विवाद अब दो डीजी रैंक के अधिकारीयों के बीच में खींचतान का कारण बन गया है | डीजीपी व्ही.के. सिंह की भूमिका पर स्पेशल डीजी पुरुषोत्तम शर्मा ने सवाल उठाये है | और वी के सिंह को मामले के सुपरविजन से हटाने की बात कही | वही डीजीपी वी के सिंह ने मामले में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है लेकिन गाजियाबाद में सायबर सेल के किराये के घर पर उन्होंने सवाल उठाये हैं | ये बड़ा सवाल है कि साइबर पुलिस को गाजियाबाद में सेफ हाउस की क्या जरूरत थी इस पूरे मामले को हनीट्रैप से जोड़कर देखा जा रहा है |
मध्यप्रदेश के सायबर सेल के गाजियाबाद में किराये से फ्लैट लेने का मामला अब गर्माता जा रहा है | सायबर सेल के डीजी पुरषोत्तम शर्मा के किराये से लिए फ्लैट को | हनीट्रैप मामले से जोड़ने पर पुरुषोत्तम ने डीजीपी वी के सिंह को जांच से हटाने की बात कही है गौरतलब है शर्मा ने कहा है की गाजियाबाद में फ्लैट उन्होंने ओफिसिअल कार्य के लिए लिया था | जिसको सार्वजनिक कर सिंह ने गलत किया एसटीएफ और साइबर का काम अत्यंत जोखिम पूर्ण होता है | उनके ठिकाने को सार्वजनिक कर डीजीपी ने उनकी जान को खतरे में डाली है | शर्मा ने कहा की यह उनका पर्सनल मत है की वी के सिंह को मामले से हटाया जाय | शर्मा ने आईपीएस एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय यादव को ईमेल किया और पुलिस की छबि खराब होने पर चिंता जताई ..इस मामले में बड़ा सवाल यह है कि पुरुषोत्तम शर्मा से पहले किसी अधिकारी को दिल्ली में ऐसा करने की आवश्यकता क्यों महसूस नहीं हुई |
डीजीपी वीके सिंह ने डी जी शर्मा पर किराये से फ्लैट लेने को लेकर आपत्ति जाहिर करने के बाद यह विवाद शुरू हुआ था |अब यह भी जांच का विषय है की | आखिर सायबर सेल को गाजियाबाद में किराये से फ्लैट लेने की क्या आवश्यकता पडी | यह सोचने का विषय है की आखिर वी के सिंह ने हनीट्रैप में शर्मा के द्वारा किराये से लिए फ्लैट को क्यों जोड़ा | क्या हनीट्रैप मामले के कोई तार इस फ्लैट से भी जुड़ रहे है यह विषय इसलिए भी संवेदनशील हो गया है क्यूंकि कुछ आईपीएस अफसरों के नाम भी हनीट्रैप से जुड़ते नजर आ रहे हैं और माना जा रहा है इस झगडे के जरिये जांच को भी प्रवभावित किया जा सकता है |
Dakhal News
30 September 2019
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|