Dakhal News
21 January 2025
हाई प्रोफ़ाइल मामले में पुलिस ने चुप्पी साधी
यूपी के पूर्व मंत्री बादशाह सिंह के बेटे के तिलक समारोह में जमकर हर्ष फायरिंग की गई | जिसमे तिलक लेकर गए लड़की के भाई बीजेपी नेता बॉबी सिंह को गोली लग गई | मामला हाई प्रोफ़ाइल है इसलिए आरोपियों को बचाने के प्रयास शुरू हो गए हैं पुलिस भी इस मामले में ज्यादा कुछ नहीं कह पा रही है |
बडामलेहरा के पाडाझिर मे हर्ष फायरिंग मे बीजेपी युवा मोर्चा के महामंत्री बॉबी सिंह को गोली लग गई | बीती रात उत्तरप्रदेश के पूर्वमंत्री बादशाह सिंह के बेटे का तिलक उत्सव उनके फार्म हाऊस मे चल रहा था | अपनी बहिन का तिलक लेकर पहुंचे बी जे पी युवामोर्चा महामंत्री बॉबी सिंह को उस समय पेट मे गोली लग गई ,जब हर्ष फायरिंग की जा रही थी | बॉबी को गोली लगते ही तिलक समारोह मे अफरातफरी मच गई और घायल बॉबी को तत्काल जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया |
बॉबी को गोली लगने की खबर लगते ही बी जे पी के नेता और कार्यकर्ता अस्पताल पहुंच गये | वही बादशाह सिंह | काग्रेस विधायक प्रधुम्न सिंह और आलोक चतुर्वेदी भी अस्पताल पहुंच गये | जब यह हर्ष फायरिंग की जा रही थी तभी दोनो पाटिँयो के विधायक और नेता और पुलिस समारोह स्थल पर मौजूद थे ,लेकिन किसी ने भी फायरिंग को रुकवाने की कोशिश नहीं की |
Dakhal News
30 September 2019
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|