
Dakhal News

ई-सिगरेट, लक्ष्मी और चिराग तले अंधेरे की बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में की ई-सिगरेट, लक्ष्मी और चिराग तले अंधेरे की बात की | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम में उनके साथ एक खास आवाज भी सुनाई दी यह आवाज थी महान गायिका लता मंगेशकर की | लता मंगेशकर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका की यात्रा पर जाने से पहले फोन किया था | इसकी रिकॉर्डिंग को उन्होंने अपने शो में शामिल किया |
मन की बात में पीएम मोदी ने कई बातों को याद किया और लता दीदी को 28 सितंबर को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं | ... मोदी ने कहा- आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं, अग्रिम बधाई दे दूं | आपका स्वास्थ्य अच्छा रहे,आपका आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे, बस यही प्रार्थना और आपको प्रणाम करने के लिए मैंने, अमेरिका जाने से पहले ही आपको फोन कर दिया | इस पर जबाव देते हुए लता मंगेशकर ने कहा- मैं जानती हूं कि आपके आने से भारत का चित्र बदल रहा है और मुझे बहुत खुशी होती है बहुत अच्छा लगता है इसके बाद पीएम मोदी ने 'चिराग तले अंधेरे' मुहावरे का प्रयोग कर समाज को नई दिशा देने, नई सोच देने की कोशिश की त्योहारों में घर खुशियों से भरे होंगे, लेकिन आपने देखा होगा कि हमारे आस-पास भी बहुत सारे ऐसे लोग हैं, जो इन त्योहारों की खुशियों से वंचित रह जाते हैं और इसी को तो कहते हैं- चिराग तले अंधेरा' ये कहावत एक शब्द नहीं है, हम लोगों के लिए एक आदेश है, एक दर्शन है |
पीएम मोदी ने तंबाकू का जिक्र करते हुए लोगों से अपील की कि तंबाकू के नशे से दूर रहें | उन्होंने कहा- तंबाकू कई जानलेवा बीमारियों को जन्म देता है
ई-सिगरेट भी स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है | हमने हाल ही में ई-सिगरेट पर प्रतिबंध लगाया है | हमें नशे के इस नए तरीके से दूर रहने की जरूरत है | सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की सलाह देते हुए पीएम मोदी ने देशवासियों से आग्रह किया कि इस दो अक्टूबर को सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ देशव्यापी अभियान का हिस्सा बनें |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |