Patrakar Priyanshi Chaturvedi
Laal Kaptaan Trailer Chapter Two दो मिनिट की इस झलक में नए किरदार से मिलवाया गया है। यह किरदार है दीपक डोब्रियाल का। इस रोल में दीपक को देखना कमाल का अनुभव है।
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की फिल्म लाल कप्तान का दूसरा ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में सैफ अली खान नागा साधु के रोल में नजर आएंगे. सैफ अली खान का लुक बिल्कुल अलग है. ट्रेलर में सैफ आंखों में काजल, मैली दाड़ी और उलझे हुए बाल में नजर आ रहे हैं. ट्रेलर में सोनाक्षी सिन्हा के द्वारा उन्हें एक असाइनमेंट दिया जाता है.
Laal Kaptaan Trailer Chapter Two सैफ की फिल्म Laal Kaptaan के ट्रेलर का दूसरा चैप्टर आज सामने आया है। किरदार से मिलवाया गया है।
इस फिल्म की रिलीज में केवल 20 दिन बचे हैं। 'लाल कप्तान' के मेकर्स ने इसे लेकर जबरदस्त उत्सुकता पैदाकर दी है। दशहरे पर इसे रिलीज किया जाना था लेकिन अब 18 अक्टूबर को यह लगेगी। नए पोस्टर पर इसका जिक्र भी हुआ था।
अभी तक 'लाल कप्तान' को देखने की एक वजह थी, सैफ अली खान। अब दो हो गई हैं। दीपक का यह रोल उन्हें ई पहचान देने वाला दिख रहा है। 'तनु वेड्स मनु' के 'पप्पी' से वो मुक्त हो सकते हैं। इस पूरे ट्रेलर को दीपक को ही समर्पित किया गया है। सोनाफी की भी यहां छोटी-सी झलक है।
इसी में सैफ को भी सिमोन सिंह से मिलते हुए दिखाया गया है। नवदीप सिंह ने वाकई कुछ अलग रचा है। बता दें कि इसी मंगलवार को ट्रेलर का चैप्टर वन जारी कर दिया गया था। डेढ़ मिनट की पहली झलक वाकई रोमांचिक करती है और अंदाज हो जाता है कि यह कहानी अंग्रेजों के जमाने की है।
पहली झलक में सैफ एक बागी के रूप में हैं और शानदार डायलॉग्स उनसे जुड़े हैं। सैफ इसमें एक नागा साधु का किरदार निभा रहे हैं। वे इसमें हत्याएं भी कर रहे हैं। माना जा रहा है कि यही उनका पेशा है।
संभव है कि तीन या चार चैप्टर में पूरा ट्रेलर पेश कर दिया जाएगा। 'लाल कप्तान' एक पीरियड फिल्म है और सैफ का लुक काफी अलग है। Laal Kaptaan में सैफ अली खान ऐसे सफर हैं जो धोखे से भरा है l यह बदलाखोरी की भी कहानी है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |