Dakhal News
21 January 2025एक कमरे में मिले पति-पत्नी और बच्चों के शव
इंदौर के वाटर पार्क में सॉफ्टवेयर इंजीनियर, उनकी पत्नी और उनके दो जुड़वा बच्चों के शव मिलने से सनसनी फैल गई | दंपती एक दिन पहले ही बच्चों के साथ वहां घूमने गए थे गुरुवार शाम तक भी जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो वाटर पार्क प्रबंधन ने दूसरी चाबी से दरवाजा खोला भीतर सभी के शव पड़े देख पुलिस को सूचना दी माना जा रहा है इन सब की मौत जहरीला पदार्थ खाने से हुई है |
क्रिसेंट वॉटर पार्क में बने रिसोर्ट में एक ही परिवार के चार लोगों के शव मिलने से पुलिस भी हैरान है | ये शव डीबी सिटी में रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर अभिषेक सक्सेना उनकी पत्नी प्रीति सक्सेना और उनके चौदाह वर्षीय जुड़वां बच्चे अद्वैत और अनन्या के हैं | शव क्रिसेंट वाटर पार्क के कमरे में मिले दंपती ने ऑनलाइन रूम बुक करवाया था टीआई रूपेश दुबे के अनुसार परिवार ने बुधवार रात दस बजे अंतिम बार पानी की बोतल बुलवाई थी उसके बाद से न कमरे से कोई बाहर आया और न ही कुछ मंगवाया | जब गुरुवार दोपहर बाद तक कोई हलचल नहीं हुई तो वाटर पार्क प्रबंधन ने पहले दरवाजा खटखटाकर खुलवाने का प्रयास किया जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो दूसरी चाबी से दरवाजा खोला भीतर बच्चों और दंपती के शव देखकर तुरंत खुड़ैल पुलिस को सूचना दी | मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने घटनास्थल की जांच की तो शवों के पास जहरीला पदार्थ रखा मिला |
प्रारंभिक जांच में संभावना जताई जा रही है कि जहरीला पदार्थ खाने से उनकी मौत हुई होगी | एफएसएल टीम ने भी मौके पर जांच पड़ताल की
फिलहाल आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका | शवों के पैर और हाथ के नाखून भी नीले पड़ गए थे | अभिषेक के मामा की बेटी संध्या सक्सेना ने बताया कि हादसे की खबर मिलने के बाद वह दिल्ली से इंदौर पहुंची | उसने बुधवार रात 8 बजे प्रीति व उनके दोनों बच्चों से बात की थी, सभी खुश थे |
Dakhal News
27 September 2019
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|