Dakhal News
21 January 2025
नरोत्तम :सरकार तबादले में व्यस्त, रिचार्ज हो रहे सभी
शिवपुरी में दो दलित बच्चों की लाठी से पीटकर हत्या के मामले में कानून और जनसम्पर्क मंत्री पी सी शर्मा ने कहा की यह हृदय विदारक घटना है | आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी | उधर पूर्व जनसम्पर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मामले में पूरी कमलनाथ सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा की ... जब से कमलनाथ सरकार बनी है | सरकार तबादले में व्यस्त है | और .प्रदेश की कानून व्यवस्था बिगड़ गई है आये दिन बच्चों की हत्या और अपहरण हो रहे हैं |
शिवपुरी जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के ग्राम भावखेड़ी में दो दबंग भाइयों ने सड़क किनारे शौच करने पर दो मासूमों की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी पूर्व जनसमपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा की | जब से कमलनाथ सरकार बनी है | प्रदेश में कानून का डर ख़तम हो गया है | आये दिन बच्चों की हत्या और अपहरण की घटनाएं बढ़ गई हैं चाहे वह चित्रकूट का मामला हो या उनके शहर का | नरोत्तम मिश्रा ने निशाना साधते हुए कहा की सरकार तबादले और पोस्टिंग में व्यस्त है जब तबादला होगा तो रिचार्ज की भी जरूरत होगी | इसलिए सब रिचार्ज में व्यस्त है और इधर कानून व्यवस्था ठप्प हो चुकी है |
हत्या करके भाग रहे दोनों हत्यारों हाकिम यादव और राममेश्वर यादव को गांववालों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गांव पहुंचे वाल्मीकि समाज के नेताओं ने सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर आरोप लगाया कि दोनों बच्चों के शव तौलिए में लिपटे हुए हैं | उन्हें कफन तक प्रशासन व पुलिस उपलब्ध नहीं करा सकी | अंतिम संस्कार के लिए लकड़ियां भी नहीं हैं | समाज के लोगों ने चंदा कर कफन और दफन का इंतजाम किया है | घटना के बाद गांव में तनाव है | मौके पर पुलिस तैनात कर दी गई है | कानून और जनसम्पर्क मंत्री पी सी शर्मा ने बच्चों की हत्या को हृदय विदारक घटना बताया और कहा की आरोपियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा दिलाई जाएगी |
Dakhal News
26 September 2019
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|