Dakhal News
Shweta tiwari, ऐसा होगा रोल तीन साल बाद वापसी कर रही हैं shweta मेरे डैड की दुल्हन में | शो के बारे में कहा जा रहा है कि यह एक यंग कहानी है। इससे अंजलि तातात्री डेब्यू करने वाली हैं। वे मशहूर अभिनेता वरुण बडोला की बेटी के रूप में दिखाई देंगी। दोनों के रिश्ते आदर्श नहीं हैं और कहानी में इसी वजह से एक नया मोड़ आता है।
Mere Dad Ki Dulhan : सोनी के नए शो का प्रचार शुरू हुआ है। मशहूर टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी इस शो से ही टीवी पर लौट रही हैं। अपनी दूसरी शादी के बाद यह उनका पहला शो होगा। लगभग तीन साल बाद श्वेता की वापसी छोटे परदे पर हो रही है।
कहानी इस पर आधारित है कि कैसे पिता-बेटी की यह जोड़ी अपनी जिंदगी जी रही है और उनके रिश्तों का ताना-बाना एक-दूसरे पर केंद्रित है। अंजलि का रोल 24 वर्षीय महत्वाकांक्षी लड़की का है। यह बेटी अपने भविष्य को तो संवार ही रही है, विधुर पिता को भी संभाल रही है।
श्वेता तिवारी भी इस शो में एक मजेदार पंजाबी किरदार में नज़र आएंगी। शो के प्रोमो की शूटिंग के लिए जब सभी कलाकार एक साथ आए तो इनके बीच की केमिस्ट्री साफ दिख रही थी। नई कलाकार अंजलि को भी घर की तरह महसूस कराया गया था। कास्ट एक-दूसरे से अच्छी तरह घुल-मिल गई है और शूटिंग शुरू करने के लिए उत्सुक हैं।
इस बारे में श्वेता तिवारी का कहना है ''मैं लगभग तीन साल बाद टीवी पर वापस आ रही हूं। इस शो 'मेरे डैड की दुल्हन' को मेरी वापसी के लिए इसलिए चुना क्योंकि यह एक बहुत ही अलग किरदार है जो बहुत सारी भावनाओं को व्यक्त करता है और खुश कर देने वाला भी है। गुनीत नाम है इस किरदार का। वैसे भी मुझे हर बार अनोखे किरदार करना पसंद है और मैं इस शो से भी इसकी उम्मीद कर रही
हूं। शो में मेकर्स मेरे लंबे बाल नहीं चाहते थे इसलिए मैं उन्हें छोटा रख रही हूं।''
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |