Patrakar Priyanshi Chaturvedi
Prasthanam Day 1 : Sanjay Dutt जोरदार कमाई पहले ही दिन
बीते शुक्रवार को 'प्रस्थानम' के साथ 'द जोया फैक्टर' और 'पल पल दिल के पास' भी रिलीज हुई थी। दोनों ने ही दर्शक खींचे और इसके बावजूद संजय दत्त की 'प्रस्थानम' में भीड़ रही। 'प्रस्थानम' को लगभग 1000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। इतनी कम स्क्रीन्स पर कमाई का यह आंकड़ा बढ़िया है।
Prasthanam यह फिल्म पहले ही दिन लगभग तीन करोड़ रुपए कमाने में सफल हो गई है। कल दो और हिन्दी फिल्में रिलीज हुई थीं, इसके बावजूद संजय दत्त की फिल्म को कमाई मिलना अच्छा संकेत है। Sunjay Dutt की फिल्म ने कमाल कर दिया है। वैसे भी संजय दत्त और गन... जब साथ होते हैं तो फिल्म देखी ही जाती है। इस फिल्म को समीक्षाओं ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है। कई जगह इसकी तारीफ भी है। 'प्रस्थानम' में राजनैतिक समीकरण दिखाए गए हैं और परिवार में ही बहता खून दिखाया गया है। संजय दत्त इस परिवार के मुखिया हैं। इस फिल्म के तेलुगु वर्ज़न का निर्देशन भी देवा ने ही किया था। संजय दत्त ने इस फिल्म में पैसा लगाया है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |