महाराष्ट्र में मोदी ने फूंका चुनावी बिगुल
मोदी भाषण

 

मोदी बोले - हमें नया कश्मीर बनाना है

 

पीएम नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के नासिक से  चुनावी मिशन का शंखनाद किया | नासिक की रैली में पीएम मोदी ने दो अहम मुद्दे उठाये  |  कश्मीर और राम मंदिर का | पीएम मोदी ने कहा कि राम मंदिर पर कुछ लोग बेवजह बयानबाजी कर रहे हैं  | उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है |  

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नासिक में कहा  हमने वादा किया था कि देश की सेना को सशक्त बनाने और अपने सैनिकों के सशक्तिकरण के लिए हर कदम उठाएंगे  |  हाल में दो महाशक्तिशाली हैलिकॉप्टर हमारी सैन्य शक्ति का हिस्सा बन चुके हैं, बहुत जल्द राफेल फाइटर जेट भी हमारी वायुसेना को सशक्त करेगा 'दुनिया के 100 से ज्यादा देशों को आज भारत में बनी बुलेट प्रूफ जैकेट निर्यात की जा रही है. भाजपा सरकार का मतलब ही है देश की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता है  |  हमारे लिए देश से बड़ा कुछ नहीं है  | कश्मीर को लेकर पीएम मोदी ने कहा, ''हमने पूरे देश से वादा किया था कि जम्मू कश्मीर और लद्दाख की समस्याओं के समाधान के लिए नए प्रयास करेंगे  | ....  

 

मोदी ने कहा | जम्मू कश्मीर में भारत के संविधान को समग्रता से लागू करना सिर्फ एक सरकार का फैसला नहीं है, ये 130 करोड़ भारतीयों की भावना का प्रकटीकरण है पीएम ने कहा, ''कल तक हम कहते थे- कश्मीर हमारा है, अब हर हिंदुस्तानी कहेगा, हमें नया कश्मीर बनाना है, हर कश्मीरी को गले लगाना है और हमें वहां फिर से स्वर्ग बनाना है  |  देश को एहसास है कि इस फैसले की आड़ में अस्थिरता और अविश्वास फैलाने की तमाम को कोशिशें सीमा पार से हो रही हैं | जम्मू-कश्मीर में हिंसा भड़काने की भरपूर कोशिश हो रही है, लेकिन जम्मू कश्मीर की आवाम इस हिंसा से बाहर निकलने का मन बना चुकी है  | 

 

Dakhal News 20 September 2019

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.