Dakhal News
21 January 2025
वो आखिर 10 सैकेंड जो कई जान लील गए
चार मिनिट 17 सैकेंड में कैद है पूरा हादसा
पुरानी कहावत | सावधानी हटी और दुर्घटना घटी भोपाल के छोटे तालाब पर देखने को मिली | जब गणेश विसर्जन में हुई जरा सी चूक ने कई युवाओं को मौत की नींद सुला दिया चार मिनिट 17 सैकेंड के वीडिओ में ये हादसा कैद है लेकिन आखिरी के दस सैकेंड कैसे जानलेवा हुए ये हम आपको दिखते हैं |
गणेश विसर्जन के बाद मात्र दस सैकेंड में नाव ने हिचकोले खाये और वह तालाब में डूब गई | कोई कुछ समझ पाता तह तक बहुत देर हो चुकी थी | गणेश विसर्जन के वक्त ऐसा क्या हुआ | उसे समझने के लिए इस वीडियो को देखिये ये चार मिनिट सत्रह सैकेंड का वीडिओ इस हादसे का गवाह है |
भोपाल के पिपलानी इलाके के गणेश मंडल के युवा एक जुलुस की शक्ल में नाचते गाते सात किलोमीटर का सफर कर पुलिस हेडक्वार्टर के पास बने | खटलापुरा घाट पहुंचे घाट पर पूजा अर्चना के बाद विसर्जन करने वाले नाविकों से पैसे कम करने पर युवाओं की बातचीत होती है | उस समय घड़ियाँ सुबह के साढ़े चार बजा रही थीं | वातावरण में ठंडक के साथ अँधेरा भी था | दो नावों को जोड़कर एक किया गया था और उस पर विसर्जन के लिए गणपति की 14 फिट ऊँची प्रतिमा को रखा गया नाव को बैलेंस करने के लिए विसर्जन करने आये युवाओं में से तकरीबन पंद्रह युवकों को नाव में बैठाया गया | ऐसे में प्रशासन नाम की कोई चीज यहाँ नहीं है न नाविक के पास लाइफ जॉकेट हैं न युवाओं के पास | नाव किनारे छोड़ कर तालाब के मध्य पहुंची | नाव से प्रतिमा को इस तरह धकेलना था कि वह सीधे पानी में जाए | किनारे से नाव चले चार मिनिट बीत गए | गणेश जी की प्रतिमा थोड़ा तिरछी हुई और पानी में सीधे जाने की बजाए एक साइड से झुकी और पानी में समा गई लेकिन यह क्या आखिर के दस सैकेंड में यह नाव खुद डूब गई ... कुछ युवा बचने के लिए तैर रहे थे तो कुछ डूब रहे थे | ऐसे में एक अन्य नाविक ने सहस दिखाकर युवाओं को बचाने की कोशिश की लेकिन उसकी भी नाव बेकाबू हो कर डूब गई | किनारे खड़े कुछ युवाओं ने पानी में छलांग लगाईं और कुछ युवाओं को बचा लाये अगर भोपाल की पुलिस और प्रशासन दुरुस्त होता तो शायद ये हादसा न होता |
Dakhal News
14 September 2019
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|