
Dakhal News

ड्राइवर की गलती से हो जाता बड़ा हादसा
सिवनी से मंडला जा रही बस ने एक बाइक को टक्कर मार दी | जिसके बाद बस में आग लग गई | आनन-फानन में मुसाफिर बस से नीचे उतर गए वर्ना ड्राइवर की गलती से बड़ी जनहानि हो सकती थी |
सिवनी से मंडला जा रही यात्री बस में बरेलीपार गांव के पास एक हादसे के बाद आग लग गई | आग लगते ही बस धू-धूकर जलने लगी | गनीमत रही कि हादसे के बाद सभी मुसाफिर वक्त रहते नीचे उतर गए | वरना बड़ी जनहानि भी हो सकती थी | बस सिवनी से मंडला जा रही थी तभी बरेलीपार गांव के पास एक बाइक सवार को बस ने टक्कर मार दी | इसके बाद ड्राइवर बस को लेकर भागने लगा | इसी दौरान बाइक बस के नीचे फंस गई और ड्राइवर 8 किलोमीटर तक ऐसे ही बस को दौड़ाता रहा | इसी दौरान बाइक से चिंगारी निकलने लगी और देखते ही देखते ही आग भड़क गई और बस के अगले हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया कुछ देर के भीतर ही बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई | इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचीं और हालात को काबू किया |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |