
Dakhal News

मोदी से मिलकर भावुक हुए ISRO चीफ सिवन
चांद से महज दो कदम दूर रहे गए भारत के महात्वाकांक्षी मिशन के विक्रम लैंडर से संपर्क टूटने के बावजूद देश भर में जहां इसरो के वैज्ञानिकों की तारीफ हो रही है वहीं प्रधानमंत्री मोदी सुबह फिर से इसरे वैज्ञानिकों से मिलने और उनका हौसला बढ़ाने पहुंचे |
जहाँ प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर इसरो चीफ के सिवन भावुक हो गए |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर सबका दिल जीत लिया | सभी वैज्ञानिकों से मुलाकात के बाद जब प्रधानमंत्री मोदी लौट रहे थे तब एक ऐसा भावुक पल भी आया जब इसरो चीफ के सिवान प्रधानमंत्री से मिलकर अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके | जब मोदी वैज्ञानिकों से मिलकर अपनी कार की तरफ बढ़ रहे थे तभी इसरो चीफ प्रधानमंत्री से मिलते ही भावुक हो गए और उन्हें इस तरह भावुक देख प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें गले लगा लिया और उन्हें जादू की झप्पी दी | पीएम मोदी ने के सिवान को काफी देर तक गले लगाए रखा और ढांढस बंधाते रहे | आखिरकर, इसरो चीफ ने खुद को संभाला और इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने फिर से उनका हौंसला बढ़ाते हुए वहां से रवाना हुए | यह एक ऐसा पल था जब यूं लग रहा था मानों प्रधानमंत्री एक बड़े भाई की तरह के सिवान को गले लगाकर यह कह रहे हों कि सब ठीक हो जाएगा |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |