
Dakhal News

पाकिस्तान कर रहा शांति भंग करने की कोशिश
जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद से ही पाकिस्तान लगातार शांति भंग करने की कोशिश में लगा है | इसी कड़ी में वो घाटी में आतंकियों की घुसपैठ में संघर्ष विराम का उल्लंघन कर उनकी मदद कर रहा है | ऐसी ही घुसपैठ के माध्यम से घाटी में दाखिल हुए आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने पकड़ा है |
पाकिस्तानी आतंकवादियों की गिरफ्तारी के बाद सेना ने इनके वीडियो जारी किए हैं | जिनमें इन आतंकियों ने खुद को लश्कर से संबधित बताया है | यह वीडियो लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया है| उनके साथ इस दौरान जम्मू-कश्मीर के एडीजी मुनीर खान भी थे |
वीडियो जारी करते हुए लेफ्टिनेंट जनरल ने कहा कि पाकिस्तान लगातार घाटी में ज्यादा से ज्यादा आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश में है ताकि घाटी की शांति को प्रभावित किया जा सके | 21 अगस्त को हमने दो पाकिस्तनी घुसपैठियों को पकड़ा है जो लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हैं |
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान लगातार आतंक फैलाने की कोशिश में है | 6 अगस्त को पत्थर लगने से घायल हुए शख्स असरार अहमद की मौत हो गई है | पिछले 30 दिनों में यह 5वीं मौत है | यह मौतें आतंकियों, पत्थरबाजों और पाकिस्तान की वजह से हो रही हैं |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |