
Dakhal News

PNB, OBC और यूनाइटेड बैंक के विलय की घोषणा
देश में मंदी की खबरों के बीच उद्योग जगत को मजबूती देने के लिए की गई घोषणाओं के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पंजाब नेशनल बैंक, यूनाइटेड बैंक और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के विलय की घोषणा की | वित्त मंत्री ने कहा कि इस विलय के बाद यह देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक होगा | वहीं कैनरा बैंक का सिंडिकेट बैंक में विलय होगा और यह देश का चौथा बड़ा बैंक बन जाएगा |
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि इसके अलावा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में आंध्रा बैंक और कॉर्पोर्शन बैंक का विलय होगा और यह देश का पाचवां बड़ा बैंक बनेगा | वहीं इंडियन बैंक का इलाहाबाद बैंक में विलय होगा और यह देश का छठवां सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर बैंक होगा | उन्होंने इस दौरान सरकार के उठाए कदमों से बैंकों को हुए फायदे की जानकारी दी | वित्त मंत्री ने अपने प्रजेंटेशन में कहा कि पिछले हफ्ते लिए गए फैसलों का असर दिखने लगा है और तीन बैंक हैं जिन्होंने अपने एनबीएफसी का समाधान निकला है |
वित्तमंत्री ने कहा इससे जीडीपी को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी | हमने बैंकों और बैंकिंग सेक्टर में सुधार किया है | बैंकों को सिर्फ लिक्विडिटी नहीं देनी है बल्कि उनमें और सुधार भी करने हैं | उन्होंने यह भी कहा कि फर्जी कंपनियों को बंद किया गया है जिनकी संख्या 3 लाख है | हम 5 ट्रिलियन इकोनॉमी की तरफ बढ़ रहे हैं | भगोड़ों और उनकी संपत्तियों के खिलाफ काम जारी रहेगा | सरकार ने कम वक्त में ज्यादा लोन की स्कीम प्रस्तुत की थी | सरकार द्वारा अब तक उठाए गए कदमों का असर है कि बैंक एनपीए में कमी आई है |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |