Dakhal News
21 January 2025
बैंड के साथ घर पहुंच जाएगी बिजली कंपनी
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने अपने करोड़ों के बकाए बिजली बिल वसूली के लिए नायाब तरीका अपनाया है | अब बिजली कंपनी के कर्मचारी अंतिम चेतावनी देने के इरादे से बड़े बकाएदारों के घर बैंड-बाजा लेकर पहुंच रहे हैं |गुरुवार को हरदा में कई जगह ऐसा नजारा देखने को मिला |
हरदा में बिजली कंपनी के कर्मचारी ढोल-नगाड़ों के साथ बाजार में निकले उनके हाथ में एक बैनर भी था | जिस पर लिखा था कि अगर आपने अपना बकाया बिजली बिल नहीं भरा तो आपका नाम सार्वजनिक कर दिया जाएगा |इतना ही नहीं गाजे-बाजे के साथ वसूली दल आपके घर आ धमकेगा ... ऐसे में बकाएदारों से ये अपील की जाती है कि वो जोन कार्यालय में जाकर अपना बकाया बिजली बिल भर दें |हरदा में 500 से ज्यादा बकाएदारों के ऊपर बिजली कंपनी का दो करोड़ से ज्यादा का बकाया है | ऐसे में बिजली कंपनी ने वसूली के लिए ये नायाब तरीका अपनाया है | ताकि लोग शर्म के मारे ही सही अपना बकाया बिजली बिल जमा कर दें |
Dakhal News
29 August 2019
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|