Dakhal News
21 January 2025
एसडीओपी एस एन पाठक ने रिश्वत ली
मुख्यमंत्री कमलनाथ जी आपके राज में आपके विधायक और मंत्री ही आपकी सरकार से संतुष्ट नहीं हैं | उनका कहना है हर जगह लूट खसोट जारी है और यह सच भी है | आपके राज में पुलिस वाले कैसे रिश्वत खोरी करते हैं उसका एक वीडिओ आप आँख खोल कर देख लीजिये | आपको भी समझ में आना चाहिए की आपके अच्छे कामों पर यह रिश्वतखोर कैसे पलीता लगा रहे हैं |
मध्यप्रदेश में लूट मची हुई है | जगह जगह भ्रष्ट लोगों का बोलबाला है | मुख्यमंत्री कमलनाथ जी यह हम नहीं कह रहे | ये कहना है पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक के पी सिंह का कांग्रेस ने वक्त है बदलाव का नारा जरूर दिया लेकिन आपकी सरकार मध्यप्रदेश में कुछ भी बदलाव नहीं कर पायी
आपकी सरकार के सीनियर मंत्री गोविन्द सिंह खून के आंसू रो रहे हैं | उनका कहना है अवैध उत्खनन रोकने के मामले में | मैं अपनी ही सरकार में हार गया हूँ कमलनाथ जी ये तो वो दमदार लोग हैं जो डंके की चोट सच बोल रहे हैं |ऐसे कई विधायक और मंत्री हैं जो आपकी सरकार में घुटन महसूस कर रहे हैं अब आप आँख खोल कर इस दृश्य को देख लें ये हैं आपकी पुलिस के लोग | इन्हें रिश्वत के माल का बंटवारा करना है सो दरवाजा बंद करवाया जा रहा है ये जो वर्दीधारी है इसका नाम एस ऍन पाठक है | ये जबलपुर के पाटन का एसडीओपी है | इन साहब का ये वीडिओ सामने आया तो पुलिस महकमे को करंट लग गया कि जो कमरों के भीतर होता है वो बाहर कैसे आ गया | पाठक रिश्वत के रुपयों की पूरी लिखा पढ़ी डायरी में करते हैं वो भी पूरी ईमानदारी से अब इनकी भी बात सुन लें |
मुख्यमंत्री जी पुलिस में घूसखोरी की परम्परा का पालना करने वाले इस अधिकारी एसएस पाठक के साथ ये उन्हें पैसे देने वाला दूसरा घूसखोर आरक्षक देवेंद्र जाट है | पुलिस में ऐसा होना कोई नई बात नहीं है | लेकिन मध्यप्रदेश और आपके साथी तो वक्त के बदलने का इन्तजार कर रहे हैं जो बदलता दिख नहीं रहा इस मामले में जबलपुर के एसपी ने छोटी मछली आरक्षक तो सिर्फ निलंबित किया और एसडीओपी पाठक को छोड़ दिया मुख्यमंत्री जी
यह सारा पैसे का काला खेल अवैध उत्खनन का ही है | मुख्यमंत्री कमलनाथ जी आप जिस शुचिता की बात करते हैं तो ऐसा कुछ कीजिये कि इन जैसे लोगों को रिश्वत लेने से पहले सौ बार सोचना पड़े ऐसे लोगों पर ऐसी सख्त कार्यवाही कीजिये कि ये लोग आप पर और आपकी कांग्रेस सरकार पर बदनुमा दाग न बन पाएं |
Dakhal News
26 August 2019
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|