Patrakar Priyanshi Chaturvedi
पत्थरबाजों ने ली ड्राइवर की जान
धारा 370 हटाए जाने के बाद जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में कुछ लोगों ने पत्थरबाजी की जिसकी वजह से एक ट्रक ड्रायवर की मौत हो गई है |... मृतक ड्रायवर की पहचान नूर मोहम्मद के तौर पर हुई है |
अनंतनाग में जब नूर मोहम्मद घर लौट रहा था तो प्रदर्शनकारियों ने उसके ट्रक पर पत्थरबाजी शुरू कर दी पत्थरबाजी के दौरान एक पत्थर नूर के सिर पर आकर लग गया | उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया बिजबेहरा इलाके में अचानक कुछ उपद्रवियों ने नूर के ट्रक पर पत्थर फेंके | पुलिस के मुताबिक इन पत्थरबाजों ने पिछले दिनों स्थानीय लोगों पर भी पत्थर फेंके थे | इसके चलते एक 11 साल की लड़की श्रीनगर के डाउन टाउन में घायल हो गई थी | पत्थरबाजी करने वाले स्थानीय लोगों की पुलिस ने पहचान कर ली है इसके साथ ही कुछ लोगों को इस मामले में पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है |जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने और उसे अलग केंद्र शासित राज्य बनाए जाने के विरोध में घाटी का ही एक वर्ग वहां के हालात को लगातार बिगाड़ने की कोशिश कर रहा है | यही वजह है कि अभी तक यहां बड़ी संख्या में सैन्य बल तैनात किया गया है | हालांकि जम्मू कश्मीर के ज्यादातर इलाकों में अब तक हालात सामान्य हैं |
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |