
Dakhal News

पुलिस ने अँधेरे में रेस्क्यू कर बचाई जान
जगदलपुर के तीरथगढ़ जल प्रपात में अचानक जल स्तर बढ़ने से सात पर्यटक फंस गए | सभी पर्यटक बारिश में उफनते जल प्रपात का सौंदर्य देखने रायपुर से बस्तर आए थे | इस दौरान इसे करीब से देखने के लिए प्रपात के नीचे उतर गए और तभी वहां पानी का बहाव तेज हो गया | इस दौरान वे अंदर ही फंसे रहे गए | पर्यटकों के फंसने की खबर जैसे ही पुलिस तक पहुंची, दरभा पुलिस तुरंत हरकत में आई और वहां पहुंचकर पयर्टकों को अँधेरे में रेस्क्यू कर निकाला |
बीती शाम 6 बजे के करीब कुछ पर्यटक रायपुर से जलप्रपात देखने पहुंचे थे |अचानक तेज बारिश शुरू होने से पर्यटक यहां टापू में बने मंदिर में फंस गए | फारेस्ट विभाग के कर्मचारियों ने इस बात की सूचना दरभा पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस एसडीओपी डॉ यूलेण्डन यार्क के नेतृत्व में तीरथगढ़ पहुंच गई | तेज बहाव के बीच पुलिस के जवान एक रस्सी लेकर तेज धारा के बीच पहुंच गए | पुलिस का पूरा स्टाफ जैसे ही एक दूसरे का हाथ पकड़कर खड़ा हुआ, फंसे हुए पर्यटक उछल कर ताली बजाने लगे | आखिरकार रात को नौ बजे के बाद पुलिस ने सभी 7 पर्यटकों को रेस्क्यू कर लिया | एसडीओपी यार्क के नेतृत्व में इस रेस्क्यू ऑपरेशन को विष्णु यादव ने लीड किया इस ऑपरेशन में पुलिस जवान रविकुमार बैगा, सहायक आरक्षक प्यारेलाल पिस्दा, प्रधान आरक्षक घनश्याम मेश्राम, आरक्षक अजय साहू, आरक्षक पुष्पराज ठाकुर और अजित किस्पोट्टा शामिल थे |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |