Patrakar Priyanshi Chaturvedi
बड़े लोगों की बसों के लिए न नियम न कानून
प्रशासन की अनदेखी के चलते इंदौर रोड पर बसें बेखौफ होकर ओवर स्पीड से चलाई जा रही हैं ...ऐसी ही एक अंधी रफ़्तार बस का एक्सीडेंट हुआ और वह ब्रिज से नीचे लटक गई | ऐसे में यात्रियों की जान पर बन आई | यात्री जब | बस चालक से धीरे चलाने को कहते है तो चालक अभद्रता पर उतर आते है रसूखदारों की यह बसें कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकती हैं |
इंदौर रोड पर उस समय बड़ा हादसा टल गया जब एक नेता की अंधी रफ़्तार बस ब्रिज की रेलिंग से टकरा कर ब्रिज पर लटक गई | इस हादसे के बाद एक बार फिर यात्रियों की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं | उज्जैन-इंदौर रूट पर बस ऑपरेटर क्षमता से दोगुना यात्रियों को बैठाकर बेकाबू गति से बसें चला रहे | इसके बावजूद प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है | दुर्घटना का शिकार हुई बस के यात्रियों ने बताया कि ड्राइवर ने इंदौर से निकलने के बाद दो बार अंधगति से वाहनों को ओवरटेक करने की कोशिश की थी और बस असंतुलित हो गई | गनीमत रही कि बस पुल पर लटक गई |वरना यात्रियों की जान भी जा सकती है | कुछ यात्रियों ने उसे टोका भी | मगर जवाब मिला कि यहां तो बस ऐसे ही चलती है | दुर्घटना के बाद सहमे यात्रियों में रोष भी था | पुलिस को जांच में यह भी पता चला है कि 34 सीटर बस में 60 यात्री बैठे थे | मुनाफे के चक्कर में बस संचालक यात्रियों की जान के साथ खिलवाड़ करते है | पूर्व में भी इंदौर रोड पर बेकाबू बसों के कारण कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं | इसके बावजूद जिम्मेदार विभाग कोई कार्रवाई नहीं करता | बताया जा रहा बीएस संचालक कांग्रेस के प्रदेश सचिव है | हालाँकि पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है |
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |