Dakhal News
21 January 2025
खराब सड़कों के कारण हो रहे हैं हादसे
मध्यप्रदेश में बारिश के चलते सड़कों के बुरे हाल हैं |पिछले कुछ महीने से सड़कों का मेंटेनेंस भी नहीं हुआ है |खरगोन में रेत से भरे डंपर के सड़क पर धंसने के चलते ट्रैफिक जाम के हालात बन गए |
खरगोन के सनावद रोड पर आरटीओ कार्यालय के सामने रेत से भरा डंपर बीच सड़क पर धंस गया | शहरी क्षेत्र में सीवर और पेयजल पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है |ऐसे में बारिश ने सड़कों की हालत खराब कर दी है | खुदाई के बाद सड़कों की ठीक तरह से मरम्मत नहीं होने से बारिश के दौरान वाहन उन स्थानों पर फंस रहे हैं | आज भी रेत से भरा डम्पर रोड पर फंस गया | ड्राइवर ने डम्पर निकालने की कोशिश की लेकिन वो उसमे कामयाब नहीं हो पाया |
रोड पर फंसे डंपर को क्रेन की मदद से निकालने का प्रयास किया गया | इस दौरान सड़क पर जाम लग गया |घंटों की मशक्क्त के बाद जैसे तैसे इस ेनिकाला जा सका |लेकिन इस के बाद भी प्रशासन सबक लेने को तैयार नहीं है |
Dakhal News
11 August 2019
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|